CBD Oil Benefits: कैनाबिडियोल ऑयल या फिर सीबीडी तेल जो कैनबिस से प्राप्त होता है। ये कई बीमारियों का नेचुरल इलाज है। सीबीडी तेल दर्द में आराम देता है। अंतर्राष्ट्रीय कैनबिस नीति सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 45,000 से अधिक लोगों के डेटा के अनुसार, सीबीडी तेल कैनबिस का सेवन करने का सबसे अच्छा तरीका है। यहां जानते हैं यह क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- केले खाने से बढ़ता है बीमारियों का खतरा! एक्सपर्ट से जानें सर्दी-खांसी से क्या है संबंध
क्या है सीबीडी ऑयल?
सीबीडी तेल, भांग के पौधों से तैयार किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल नारियल तेल या भांग के बीज के तेल में मिलाकर किया जाता है। यह कैनाबिनोइड्स नामक 100 से अधिक रासायनिक यौगिकों में से एक है, जो भांग के पौधे, कैनबिस सैटिवा में पाए जाते हैं। लेकिन ज्यादातर ओवर-द-काउंटर प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाने वाला सीबीडी तेल भांग से निकाला जाता है। इसमें 0.3 प्रतिशत से कम टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल होता है।
सीबीडी तेल के फायदे
चिंता: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता सबसे आम बात हो गई है। जिसके लिए कई लोग सीबीडी तेल का इस्तेमाल करते हैं। एक सर्वे में सामने आया कि सीबीडी चिंता के साथ-साथ आपको परफॉर्मेंस -रिलेटेड एंग्जायटी को भी कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सही मात्रा में इसका डोज, ताकि ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सके।
दर्द से राहत: सीबीडी तेल पुराने दर्द को कम करने में मदद करता है। बता दें कि कैनबिस का इस्तेमाल लंबे समय से दर्द के इलाज के लिए किया जाता आ रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि सीबीडी न केवल दर्द को कम कर सकता है, बल्कि पुराने दर्द से पीड़ित लोगों की नींद और लाइफस्टाइल में भी सुधार कर सकता है।
डिप्रेशन को करता है कम: चिंता को कम करने के अलावा सीबीडी तेल डिप्रेशन में भी मददगार साबित हो सकता है। इसे आप अवसादरोधी दवाओं की तरह ले सकते है, यह ब्रेन में सेरोटोनिन के लेवल को बदलता है।
इंसोम्निया: एक्सपर्ट का मानना है कि सीबीडी तेल को इंसोम्निया से पीड़ित लोगों दवा के तौर पर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- घर बैठे किडनी को करें डिटॉक्स! डाइट में शामिल करें ये 5 ड्रिंक्सDisclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।