Alum For Face: फिटकरी को रसोई में अलग-अलग चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिटकरी (Fitkari) का इस्तेमाल अक्सर गर्म पानी में डालकर पैर डुबोए जाते हैं. वहीं, चोट वगैरह में भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या फिटकरी को चेहरे पर भी लगा सकते हैं या क्या फिटकरी चेहरा निखारती है? डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि फिटकरी को चेहरे पर लगाने से क्या होता है.
फिटकरी का त्वचा पर क्या असर होता है
---विज्ञापन---
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन ने बताया कि वैज्ञानिक तौर पर फिटकरी एक क्रिस्टल है जो पौटेशियम एलुमिनियम सल्फेट से बना होता है. इसका केमिकल फॉर्मूला देखें तो यह एक सल्फेट है. इसे चेहरे पर लगाया जाए तो यह सल्फेट की तरह ही असर दिखाता है. फिटकरी को चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट महसूस होती है, बिल्कुल वैसे ही जैसे साबुन लगाने पर लगता है. फिटकरी साबुन की ही तरह स्किन पर असर दिखाती है जिससे स्किन रूखी और खिंची-खिंची महसूस होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फिटकरी त्वचा से पानी को नमी को सोख लेती है.
---विज्ञापन---
फिटकरी के इस्तेमाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि हमारे दादा-दादी फिटकरी को छोटी-मोटी चोट पर लगाते थे या शेविंग के बाद कट्स पर लगाते थे क्योंकि इससे कट्स कम टाइट हो जाते हैं और कम हो जाते हैं. पहले जमाने में फिटकरी को एक पत्थर की तरह बेचा जाता था. लेकिन, क्या फिटकरी से स्किन पर ग्लो आता है? डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) ने बताया कि फिटकरी को अंडरआर्म्स पर लगाने से ये पसीना सोख लेता है.
फिटकरी कैसे काम करती है
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि फिटकरी छोटे पसीने की ग्रंथियों को कम करती है और यह माइल्ड बैरियर की तरह काम करती है. लोग कहते हैं कि फिटकरी लगाने पर त्वचा चमक जाती है. क्या ऐसा सचमुच होता है? जवाब में डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि फिटकरी के केमिकल फॉर्मुला में जीरो पिग्मेंट रिड्यूसिंग प्रोपर्टीज होती हैं. यह किसी तरह से मेलानिन कंट्रोल नहीं करता है और ना ही इसके कोई ब्राइटनिंग इफेक्ट होते हैं.
फिटकरी के क्रिस्टल्स सख्त होते हैं
फिटकरी को लोग स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, डॉ. जुश्या सरीन का कहना है कि फिटकरी सख्त होती है. फिटकरी के सख्त पार्टिकल्स स्किन पर कट्स लगा सकते हैं. इससे स्किन का बैरियर कमजोर होता है और स्किन पिग्मेंटेशन के माध्यम से खुद को भरती है. ऐसे में स्किन चमकने के बजाए और डार्क हो सकती है. इसीलिए डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि फिटकरी को चेहरे पर लगाने से ब्राइट नहीं होता है.
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.