Brown Rice vs White Rice: दुनिया भर में सफेद चावल सबसे ज्यादा खाया जाता है और यह कार्बोहाइड्रेट, फोलेट और विटामिन बी1 जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, लेकिन कुछ समय पहले तक सफेद चावल उतने हेल्दी नहीं माने जाते थे, जितना अब माने जा रहे हैं। इसलिए ज्यादातर सफेद चावल की बजाय ब्राउन राइस को अपनी डाइट में शामिल करने लगे हैं।
कई लोगों का मानना था कि ब्राउन चावल वास्तव में सफेद चावल की तुलना में ज्यादा हेल्दी है, लेकिन हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लेखक और 'बुलेटप्रूफ' डाइट के वकील, डेव एस्प्रे ने कहा की कि सिर्फ भूरे चावल में ज्यादा फाइबर होता है और यह जरूरी नहीं कि इसे सफेद चावल की तुलना में ज्यादा हेल्दी बनाता है। ब्राउन राइस में लेक्टिन का एक पूरा सोर्स होता है और इसमें सफेद चावल की तुलना में 80 गुना ज्यादा आर्सेनिक (Arsenic एक तरह का केमिकल तत्व) होता है।
वहीं, क्लिनिकल डाइटिशियन और सर्टिफाइड डायबिटीज एजुकेटर कनिक्का मल्होत्रा कहती हैं कि यह सच है कि ब्राउन राइस की तुलना में सफेद चावल का प्रोसेसिंग इसपर प्रभाव डालता है। प्रोसेसिंग के दौरान, सफेद चावल अनाज के सबसे पौष्टिक हिस्सों, यानी की रेशेदार चोकर और पौष्टिकता को खो देता है, जिससे इसमें कम जरूरी पोषक तत्व रह जाते हैं। हालांकि, निर्माता कुछ पोषक तत्वों को बदलने के लिए सफेद चावल को समृद्ध करते हैं, फिर भी यह ब्राउन राइस में पाए जाने वाले पोषण स्तर से कम है।
ब्राउन राइस बनाम सफेद चावल के हेल्थ बेनिफिट्स और कमी
दोनों ही चावल के कुछ फायदे और नुकसान हैं और कोई भी व्यक्ति अपनी पर्सनल चॉइस के आधार पर चुन सकता है कि किस प्रकार का चावल खाया जाए।
ब्राउन राइस के लाभ
फाइबर, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरपूर, ब्राउन चावल ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, दिल की बीमारी के जोखिम को कम करने, वजन मैनेज करने में सहायता और ओवरऑल हेल्थ में मदद करता है।
कमियां
इसमें फाइटिक एसिड और आर्सेनिक का हाई लेवल पाया जाता है, जो मिनरल्स पर असर कर सकता है और गर्भवती महिलाओं के लिए चिंता पैदा कर सकता है। ब्राउन राइस में हाई फाइबर होने की वजह से पाचन के लिए फायदेमंद होते हुए भी, सूजन और गैस जैसी पाचन से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है।
ब्राउन राइस में मौजूद जरूरी तेल इसे सफेद चावल के मुकाबले तेजी से खराब कर सकते हैं। अगर ठीक से स्टोर न किया जाए तो भोजन बर्बाद हो सकता है।
सफेद चावल के लाभ
सफेद चावल विटामिन बी और आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है, जिससे यह एनर्जी का एक अच्छा स्रोत बन जाता है।
कमियां
ब्राउन राइस में फाइबर और कुछ पोषक तत्वों की कमी होती है, जिससे संभावित रूप से तेजी से पाचन होता है और ब्लड शुगर के लेवल में उतार-चढ़ाव होता है।
क्या ब्राउन राइस की जगह सफेद चावल चुनना चाहिए?
किसी व्यक्ति की फिटनेस और पोषण के आधार पर दोनों प्रकार के चावल का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, इन कारणों से ब्राउन चावल के सेवन का समर्थन डाइटिशियन करती है-
ब्लड शुगर का लेवल
ब्राउन राइस की फाइबर सामग्री सफेद चावल के मुकाबले ब्लड शुगर के लेवल को ज्यादा प्रभावी ढंग से कंट्रोल करने में मददगार है, जिससे यह डायबिटीज या प्रीडायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन जाता है।
वजन को मैनज करें
ब्राउन राइस की फाइबर सामग्री तृप्ति को बढ़ावा देती है और लोगों को लंबे समय तक भरा हुआ रखकर वजन मैनेज में सहायता कर सकती है।