Delhi cheapest Market: दिल्ली के ये 7 बाजार हैं खास, सस्ते में खरीदें कपड़े से लेकर कई अन्य सामान
affordable places in delhi Delhi Chief Market
Delhi cheapest Market: अच्छा दिखने के लिए लोग बहुत उत्सुक रहते हैं और इसके लिए हर दिन कुछ न कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। आजकल बढ़ती महंगाई के कारण हर कोई रोजाना नए कपड़े नहीं खरीद पाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली में ऐसी कई जगह है जहां कपड़े से लेकर अन्य चीजों को सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां से आप सस्ते में चीजें खरीदकर अपने फैशन को बनाए रख सकते हैं। लड़कों से लेकर लड़कियों के लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शन्स उपलब्द हैं। आइए दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट के बारे में जानते हैं, जहां आपको आपके बजट के मुताबिक सस्ते में चीजें मिल सकती हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)
दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट सरोजिनी नगर है। यह जगह महिलाओं के लिए बहुत बेस्ट है क्योंकि यहां उनके लिए ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी, हैंडबैग जैसी कई चीजें कम कीमत पर उपलब्ध हैं।
लाजपत नगर (Lajpat Nagar)
अगर आप पारंपरिक कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं तो लाजपत नगर से बेहतर कोई बाजार नहीं हो सकता। यहां से खरीदी गई चीजों की क्वालिटी भी अच्छी होती है और कीमत भी कम होती है।
चांदनी चौक (Chandni Chowk)
यह दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट है। यहां आप शादी के लिए कपड़े खरीदने के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने का आनंद भी ले सकते हैं।
मजनू का टीला (Majnu Ka Tila)
यहां आप तिब्बती व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आपको महंगे ब्रांड के जूतों की कॉपी भी सस्ते दामों में मिल जाएगी।
जनपथ मार्केट (Janpath Market)
इस बाजार में आपको इमिटेशन ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडिक्रैफ्ट्स, वेस्टर्न वियर और एंटीक आइटम भी कम कीमत पर मिल जाएंगे।
नई सड़क मार्केट (New Road Market)
अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो नई सड़क मार्केट जरूर जाएं। यहां आपको सस्ते दामों पर किताबें तो मिलेंगी ही, इसके अलावा आप यहां अपनी पुरानी किताबें भी बेच सकते हैं।
चोर बाजार (Chor Bazaar)
यह एक ऐसा मार्केट है जहां कंप्यूटर, ब्रांडेड घड़ियां से लेकर ब्रांडेड कपड़े तक बेहद सस्ते में मिलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.