Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
ये वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वायरल वीडियो में एक लड़का-लड़की नजर आ रहे हैं। जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों की उम्र काफी कम है इसलिए दोनों भाग के शादी कर रहे हैं। जिसके लिए लड़की ने एक वीडियो बनाया है और सारी बात बताई है। वीडियो में लड़की ने कहा कि, 'हम दोनों आज शादी करने आए हैं घर से भागकर। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचेंगे या फिर क्या बोलेंगे। हम दोनों एक दूसरे से बहुत ज्यादा ही प्यार करते हैं। इसलिए हमने सोचा कि हम शादी कर लेते हैं।'
उसने आगे कहा कि, 'हमें मालूम है कि हमारी एज कम है, लेकिन प्यार कि कोई एज नहीं होती।' फिर दोनों जाकर शादी कर लेते हैं और ये सब भी वो अपने वीडियो में बताती है। वायरल हो रहा ये वीडियो sakhtlog नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक काफी लाइक और कमेंट आ चुके हैं।