Bollywood Flop Actress: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनका डेब्यू तो बेहद शानदार रहा, लेकिन उसके बाद उनकी फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और वो फ्लॉप हो गई हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू के बात कई फ्लॉप फिल्में दी और फिर इंडस्ट्री ही छोड़ दी. आइए जानते हैं इनके बारे में…
अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री शरबानी मुखर्जी हैं. शरबानी मुखर्जी ने सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' से डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने सुनील शेट्टी की वाइफ का किरदार निभाया था. फिल्म में शरबानी अपने पति के युद्ध से लौटने का इंतजार करती हैं. उन्हें बेहद कम स्क्रीन टाइम मिला था, लेकिन उनका किरदार आज भी लोगों के जहन में है.
---विज्ञापन---
काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन
शरबानी मुखर्जी की बात करें तो शरबानी कोई और नहीं बल्कि काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन हैं. शरबानी ने भले ही फिल्म 'बॉर्डर' से अपना डेब्यू किया था और उन्हें कमाल की सक्सेस भी मिली थी, लेकिन इसके बाद उनकी फिल्में फ्लॉप होती गईं और उन्हें वो सफलता नहीं मिली सकी, जिसकी हर किसी ने उम्मीद की थी.
---विज्ञापन---
मलयालम सिनेमा में मिली पहचान
शरबानी ने भले ही बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की और उन्हें वो सक्सेस नहीं मिल सकी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें वहां भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि, मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेस को पहचान जरूर दी, लेकिन कुछ ही समय बाद शरबानी ने फिल्मों से दूरी बना ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
शरबानी की आखिरी फिल्म
शरबानी की आखिरी फिल्म की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म 'आत्मकथा' थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. भले ही उन्होंने ज्यादा हिट फिल्में ना दी हो, लेकिन उनको कमाल की एक्टिंग और शानदार अदाओं के लिए आज भी जाना जाता है और सिनेलवर्स आज भी शरबानी को याद करते हैं. अब शरबानी लाइमलाइट से बेहद दूर है.
यह भी पढ़ें- 9 भाषाओं में बनी वो फिल्म, जिसका हिंदी में आते ही हुआ बुरा हाल, मेकर्स के छूट गए थे पसीने