TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की सरहद पार कर आया प्रेमी जोड़ा, अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश करते गिरफ्तार

Pakistani couple arrested balasar border: पाकिस्तान का एक और प्रेमी जोड़ा अवैध रूप से भारत की सीमा को पार करने की कोशिश करते बालासर सरहद पर पकड़ा गया। बीएसएफ ने पाकिस्तानी जोड़े को भारतीय सीमा में घुसते हुए गिरफ्तार किया.

photo credit AI Gemini

Pakistani couple arrested balasar border: गुजरात के कच्छ जिले के बालासर इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसते हुए गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक-युवती पिलर नंबर 1016 से होते हुए 150 मीटर खुली जगह में से सरहद पार कर भारत में पहुंचे थे. गुजरात के कच्छ जिले के बालासर इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तानी प्रेमी जोड़े को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसते हुए गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक-युवती पिलर नंबर 1016 से होते हुए 150 मीटर खुली जगह में से सरहद पार कर भारत में पहुंचे थे.

दोनों अपने आप को बता रहे पाकिस्तानी हिंदू

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों का आपस में प्रेम संबंध था. दोनों ही अपने आप को पाकिस्तानी हिंदू बता रहे है . पाकिस्तानी युवक खुद को चरवाहा बता रहा है और युवक का नाम पोपटलाल नाथू और युवती का नाम गौरी गुलाब मुंगारिया बताया जा रहा है. एक दूसरे को प्रेम करने वाले इन दोनों ने दो दिन और रात पैदल चलकर सरहद पार की लेकिन बीएसएफ के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें सरहद पार करते ही दबोच लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

पकड़े गए युवक-युवती एजेंसियों के हवाले

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक-युवती को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है. बालासर इंटरनेशनल सरहद क्षेत्र में यह घटना हाल के वर्षों में बढ़ती अवैध घुसपैठ की घटनाओं में से एक है. अधिकारी के अनुसार, कई बार प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवतियां सरहद पार करने का जोखिम उठाते हैं, जिससे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहना पड़ता है. कुछ महीना पहले भी इसी तरह का एक नाबालिक प्रेमी जोड़ा पाकिस्तान की तरफ पर कर भारत में घुस आया था .

मामले की गहराई से जांच में जुटीं एजेंसियां

बीएसएफ जवानों ने जब दोनों को सीमा पार करते देखा, तो तत्काल कार्रवाई करके उन्हें रोक लिया. पूछताछ में यह साफ हुआ कि पाकिस्तानी युवक अपने प्रेम संबंध के चलते भारत आ रहा था. सुरक्षा एजेंसियां अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. घटना को लेकर स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है.इस मामले ने एक बार फिर सरहद पर होने वाली अवैध घुसपैठ को उजागर किया है.

यह भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: एलियन आएंगे, बड़ा युद्ध… बाबा वंगा की 2026 को लेकर 10 भविष्यवाणियां, जो चौंकाएंगी


Topics: