महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान रायगढ़ में हुई मारपीट के मामले में मंत्री भरत गोगावले के बेटे विकास गोगावले समेत 9 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. विकास गोगावले के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3, 251(1)(b) समेत बीएनएस की धारा 109(1), 115(2), 119(1), 126(2), 189(2), 190, 292, 324(2), 324(4), 324(5), 324(6), 351(2), 351(3), 352, 61 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. विकास गोगावले पर एनसीपी नेता सुनिल तटकरे के करीबी सुशांत जाबरे पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. विकास गोगावले और उनके समर्थकों ने मंगलवार को एक पोलिंग बूथ पर राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के महाराष्ट्र वाईस प्रेसिडेंट सुशांत जाबरे और उनके समर्थकों की जमकर पिटाई की थी. इस मामले के बाद शिवसेना शिंदे गुट और अजीत पवार की एनसीपी दोनों आमने सामने हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---