TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने चीन को हराकर फाइनल में मारी एंट्री, 7-0 से किया चारों खाने चित

India vs China: चीन के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Hockey Asia Cup 2025: हॉकी एशिया कप 2025 सुपर-4 में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और चीन को हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7-0 से अपने नाम कर लिया। चीन की टीम पूरे मैच में एक भी गोल नहीं दाग पाई और भारत ने शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। भारत के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सुपर 4 में भी कमाल कर दिया।

अभिषेक ने भारत के लिए किया शानदार प्रदर्शन

भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा गोल अभिषेक ने दागे थे। उन्होंने कुल 2 गोल दागे। इसके अलावा सुखजीत सिंह, राज कुमार पाल, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह और शिलानंद लाकरा ने एक-एक गोल किया। इन खिलाड़ियों ने चीन को इस मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज कर ली। एशिया कप में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया कई देशों को शिकस्त दे चुकी है।

---विज्ञापन---

भारत ने चौथे मिनट में दागा था पहला गोल

भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग कर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया था। इसके बाद भारत ने 7वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के बाद दिलप्रीत ने रिबाउंड गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इस तरह भारत ने पहले क्वार्टर में दो गोल दागे।

---विज्ञापन---

इसके बाद टीम इंडिया की ओर से तीसरा गोल 18वें मिनट में किया गया। इसके बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में पांचवां गोल दागा। वहीं अंतिम क्वार्टर में भारत ने पहले ही मिनट में गोल दाग दिया। इसके बाद भारत ने सातवां गोल कर चीन के खिलाड़ियों को पस्त कर दिया।

इस धांसू टीम से होगा फाइनल में मुकाबला

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ कोरिया से होगा। इससे पहले साउथ कोरिया के खिलाफ भारत सुपर-4 में भिड़ चुका है। मुकाबला 2-2 से बराबर हुआ था। ऐसे में फाइनल में भारत के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली है। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाना है।


Topics:

---विज्ञापन---