TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: मिचेल स्टॉर्क गेंद पर गच्चा खा गए Virat Kohli, मुश्किल में टीम इंडिया, देखें VIDEO

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) पहले वनडे में मुश्किल में नजर आ रही है। टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) भी जल्द पवेलियन लौट गए, कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने आउट किया। कोहली 4 रन पर आउट विराट कोहली मिचेल स्टॉर्क अंदर आती […]

Virat Kohli lbw Mitchell Starc
IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) पहले वनडे में मुश्किल में नजर आ रही है। टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) भी जल्द पवेलियन लौट गए, कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क (Mitchell Starc) ने आउट किया।

कोहली 4 रन पर आउट

विराट कोहली मिचेल स्टॉर्क अंदर आती गेंद को पढ़ नहीं पाए और फ्लिक शॉट खेलने के चक्कर में एलबीडब्लयू हो गए। विराट कोहली ने 9 गेंदों में केवल 4 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौका भी लगाया। फैंस विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

विराट कोहली का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करिए। 

मुश्किल में टीम इंडिया

टीम इंडिया फिलहाल मुश्किल में नजर आ रही है। ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन जल्दी पवेलियन लौट गए। जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी जल्द आउट हो गए। यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। फिलहाल शुभमन गिल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है। क्योंकि टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए इन खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलनी होगी। भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा


Topics: