Asia Cup Under 19 India vs Pakistan Final: एशिया कप अंडर-19 टूर्नामेंट 2025 में भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच रविवार 21 दिसंबर को आईसीसी अकादमी दुबई में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं. सेमीफाइनल मैच में भारत ने श्रीलंको को हराया था, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया. फाइनल मैच में दोनों टीमें कैसी प्लेइंग 11 लेकर उतरने वाली हैं? साथ ही मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग पर भी नजर डालते हैं.
कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. भारत ने 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान ने 3 मुकाबले जीते हैं. आंकड़ों के लिहाज से तो भारत आगे है. लेकिन दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है.
---विज्ञापन---
कैसा रहेगा मौसम?
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 21 दिसंबर को दुबई का तापमान 22 डिग्री रहेगा, बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है, जबकि नमी 61 फीसदी रहेगी. इसके अलावा हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. दिन भर धूप खिली रहेगी.
---विज्ञापन---
कब-कहां देखें मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप अंडर-19 में मुकाबला खेला गया था. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप और फैन कोड पर उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच भारतीय समयानुसार 10:30 बजे सुबह शुरू होगा, जबकि टॉस 10 बजे होगा.
IND-U19 vs PAK-U19 की संभावित प्लेइंग 11
भारत अंडर-19: 1 आयुष म्हात्रे, 2. वैभव सूर्यवंशी, 3. विहान मल्होत्रा , 4. एरॉन जॉर्ज, 5. वेदांत त्रिवेदी, 6. अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), 7. कनिष्क चौहान, 8. खिलन पटेल, 9. दीपेश देवेंद्रन, 10. किशन कुमार सिंह, 11. हेनिल पटेल.
पाकिस्तान अंडर-19: 1. उस्मान खान, 2. समीर मिन्हास, 3. शाहज़ेब खान-I, 4. साद बेग (विकेट कीपर), 5. फरहान यूसुफ (कप्तान), 6. फहम उल हक, 7. मोहम्मद रियाज़ुल्लाह, 8. मोहम्मद तैयब आरिफ, 9. हारून अरशद, 10. अली रजा, 11. अब्दुल सुभान.
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का भी नाम
भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19 U-19 Asia Cup 2025 में दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश पंगलिया, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान अंडर-19: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेट कीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा रियाज़ुल्लाह, अली रजा, अब्दुल सुभान, रिजवानुल्लाह, फरहान यूसुफ, फहम उल हक, हसन खान, उमर ज़ैब, मोहम्मद अहमद.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अजीत अगरकर ने लिए 5 चौंकाने वाले फैसले, टीम इंडिया की बदल गई तस्वीर