Skin Care Tips: ज्यादातर लोगों की स्किन ठंड के मौसम में बहुत ही रूखी और बेजान हो जाती है. इसको दूर करने के लिए बहुत से केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे कोई भी लाभ नहीं मिलता. अगर आप भी त्वचा में होने वाले रूखेपन से परेशान हैं तो बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का ओट आलमंड बॉडी लोशन को आप अपनी स्किन पर प्रयोग कर सकते हैं. यह बॉडी लोशन स्किन को गहराई से पोषण देता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है. पतंजलि के ओट आलमंड बॉडी लोशन को बिल्कुल केमिकल फ्री तरीके से बनाया गया है.
इसमें पाएं जाने वाले खास तत्व
---विज्ञापन---
बादाम , बीज का तेल , नारियल का तेल , गिरी का तेल, ओटमील,शहद , एलोवेरा, जैसे आयुर्वेदिक तत्व और अन्य जड़ी बूटियां शामिल हैं जिनके अंदर एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, सी, ई ,प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे गुण पाएं जाते हैं . जो स्किन को अंदर से हाइड्रेट करके नमी पहुंचता हैं साथ ही लम्बे समय तक स्किन को मुलायम रखने में मदद करता है .
---विज्ञापन---
पतंजलि के ओट आलमंड बॉडी लोशन के फायदे
- यह लोशन स्किन को 12 घंटे तक मॉइस्चराइज रखता है.
- यह लोशन त्वचा को गहराई से पोषण और नमी देता है, जिससे स्किन का रूखापन दूर होता है.
- यह लोशन एक हल्का और नॉन-ग्रीसी फार्मूला है जो त्वचा में जल्दी से समा जाता है और चिपचिपापन नहीं छोड़ता.
- इसमें मौजूद बादाम का तेल और विटामिन त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
- यह लोशन सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त माना गया है और विशेष रूप से रूखी और सेंसिटिव त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
इस तरह से करें इस्तेमाल
पतंजलि की ओट आलमंड बॉडी लोशन को रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं और सुबह नहाने के बाद लगाएं. इसके अच्छे परिणाम के लिए आप इसको रोजाना इस्तेमाल करें.