Aaj Ki Taaza Khabar News Updates: नमस्कार, आज 25 अक्टूबर दिन शनिवार से छठ महापर्व हुआ है और शुरुआत ‘नहाय खाय’ के साथ हुई. कल 26 अक्टूबर को ‘खरना’ होगा, 27 अक्टूबर को ‘संध्या अर्घ्य’ और 28 अक्टूबर को ‘उषा अर्घ्य’ के साथ त्योहार का समापन होगा. वहीं आज तुर्की की मेजबानी में इस्तांबुल में अफगानिस्तान-पाकिस्तान की बैठक होगी, जिसमें सीजफायर पर समझौता हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में शनिवार से शुरू हुए फ्लाइंग फेस्टिवल में दो हादसे हो गए। लैंडिंग के दौरान लास्ट प्वाइंट पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण पायलट दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
लेह लद्दाख में 24 सितंबर को हुई हिंसक झड़पों की न्यायिक जांच आज शनिवार से शुरू हुई और पीड़ितों को जांच समिति के सदस्यों के समक्ष गवाही दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. वहीं गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की याद में कार्यक्रम आज से शुरू हुए, जो 25 नवंबर तक चलेंगे.
---विज्ञापन---
इसके अलावा आज देश-दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर के लाइव अपडेट के लिए बने रहें News 24 के लाइव ब्लॉग से…
---विज्ञापन---