TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बंगाल में निपाह वायरस के 2 संदिग्ध मामले, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दी जानकारी, CM ममता बनर्जी से की बात

Nipah Virus: केंद्र सरकार इस वायरस को लेकर सतर्क है और हर मामले में नजर रखी जा रही है. राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा, लेकिन जन जागरूकता और सतर्कता आवश्यक बनी हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने निपाह वायरस के दो संदिग्ध मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल केंद्रीय स्तर पर समन्वित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 11 जनवरी को आईसीएमआर के वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी, कल्याणी में इन मामलों की पहचान हुई, जिसके बाद रात ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य प्रधान सचिव से चर्चा की. निपाह जैसे खतरनाक वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से राष्ट्रीय संयुक्त महामारी प्रतिक्रिया टीम गठित कर दी गई है.

महामारी प्रतिक्रिया टीम गठित


इसमें कोलकाता के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड पब्लिक हाइजीन, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, कल्याणी के एम्स और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन्यजीव विभाग के एक्सपर्ट शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बताया कि निपाह वायरस और अन्य संक्रामक रोगों के लिए केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल राज्य की एकीकृत रोग निगरानी इकाई के साथ साझा कर दिए गए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुलामी की सोच से देश को मुक्त करे युवा, विकसित भारत संवाद में पीएम का आह्वान

---विज्ञापन---

ममता बनर्जी से की बात


उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और विशेषज्ञ टीम के साथ राज्य टीम के निकट समन्वय की सलाह दी. ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया कि उनका विभाग पूरी तत्परता से कार्यरत है.

कितना खतरनाक है निपाह वायरस?


निपाह वायरस चमगादड़ों से मनुष्यों में फैलता है, कई मामलों में मरीजों के लिए ये घातक साबित हो सकता है. इसके प्रकोप को रोकना काफी मुश्किल है. केंद्र सरकार इस वायरस को लेकर सतर्क है और हर मामले में नजर रखी जा रही है. राज्य और केंद्र के संयुक्त प्रयासों से महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा, लेकिन जन जागरूकता और सतर्कता आवश्यक बनी हुई है.


Topics:

---विज्ञापन---