अमेरिका में पढ़ने का सपना तो हर भारतीय का होता है और भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई लाखों स्टूडेंट्स अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना देखते हैं और अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज से ही डिग्री हासिल करना चाहते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज से पढ़ने के बाद मिलने वाली अच्छी नौकरी की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है.
अमेरिका में वैसे तो कई टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जहां अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स को आईवी लीग संस्थानों में दाखिला लेने में ज्यादा दिलचस्पी रहती है.
---विज्ञापन---
क्या होते हैं 'आईवी लीग संस्थान'?
दरअसल, अमेरिका की आठ सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज आईवी लीग में शामिल हैं. जिसमें ब्राउन यूनिवर्सिटी, कोलंबिया, हार्वर्ड, प्रिंसटन, कॉर्नेल, डार्टमाउथ, पेंसिल्वेनिया और येल यूनिवर्सिटी शामिल हैं. आपको बता दें कि 'आईवी लीग' नाम की शुरुआत एक फुटबॉल लीग के रूप में हुई थी. लेकिन फिर 1930 में ये शब्द इन 8 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा. आईवी लीग में शामिल ये सभी यूनिवर्सिटीज बेहद महंगी हैं. इनमें पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी संख्या में पैसा खर्च करना पड़ता है. अगर बात करें ब्राउन यूनिवर्सिटी की तो अगर इस यूनिवर्सिटी से कोई भारतीय छात्र डिग्री हासिल करना चाहता है तो उसे इसके लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे, आज हम इस खबर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की फीस को लेकर ही चर्चा करेंगे.
---विज्ञापन---
कितना है ब्राउन यूनिवर्सिटी में पढ़ने का खर्च?
मिली जानकारी के अनुसार, ब्राउन यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप-100 यूनिवर्सिटीज में शामिल हैं. GOBankingRates की एक रिसर्च के अनुसार, ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक साल की फीस 96,284 डॉलर यानी कि लगभग 86.66 लाख रुपये है. यहां पर अंडरग्रेजुएट कोर्स चार साल का होता है. इस तरह स्टूडेंट्स को कुल 3,85,000 डॉलर (लगभग 3.46 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ेंगे. इसमें ट्यूशन फीस से लेकर रहने खाने के खर्च सहित हर तरह की फीस शामिल की जाती है.
कितनी है ब्राउन यूनिवर्सिटी की सालाना फीस?
मिली जानकारी के अनुसार, ब्राउन यूनिवर्सिटी की सालाना ट्यूशन फीस 71,700 डॉलर है यानी कि लगभग 64.54 लाख रुपये है. वहीं, खाने का खर्च 81,04 डॉलर यानी कि लगभग 7.29 लाख रुपये है. वहीं, हॉस्टल खर्च की बात करें तो ये 10,410 डॉलर यानी कि लगभग 9.37 लाख रुपये है और अन्य फीस 1,950 डॉलर यानी कि लगभग 1.75 लाख रुपये है. वहीं, अन्य खर्चों के लिए स्टूडेंट्स को 4,120 डॉलर यानी कि लगभग 3.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. जिसके बाद यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को सालाना 96,284 डॉलर तक चुकाने होंगे.