Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

किस देश में मिलता है सबसे सस्ता सोना? एक व्यक्ति कितना गोल्ड भारत ला सकता है

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है? अगर नहीं जानते तो आज की खबर आपके बड़े काम की है। इसके अलावा ये भी जान लेते हैं कि एक व्यक्ति भारत में अधिकतम कितना सोना ला सकता है और क्या हैं नियम।

World Cheapest Gold
World Cheapest Gold Country: हर किसी को सोना खरीदने की चाहत होती है, खासतौर पर महिलाओं को। मगर अब तो सोने के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में लोगों के दिमाग में आता है कि वो कौन सी जगह है जहां सबसे सस्ता गोल्ड मिलता है। सबसे पहले आपके जेहन में दुबई का नाम आया होगा, लेकिन ये गलत है। इस सवाल का सही जवाब है भूटान जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है। अब सवाल ये भी उठता है कि आप भूटान से भारत में एक बार मे कितना सोना ला सकते हैं? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

भूटान में क्यों मिलता है सस्ता सोना

क्या आप ये जानते हैं कि भूटान में सबसे सस्ता सोना क्यों मिलता है। इसके पीछे की वजह है कि भूटान में सोना टैक्स फ्री होता है। ऐसे में वहां सोने पर कम आयात शुल्क लगता है। हालांकि भूटान और भारत में करेंसी की कीमत लगभत सेम है। ऐसे में जो लोग भूटान जाते हैं वो वहां से सोना खरीदना पसंद करते हैं। यह भी पढ़ें: ट्रेन में कितना सामान फ्री ले जाना अलाउड? यात्रीगण जान लें इंडियन रेलवे के नियम

भूटान में सोना खरीदने के हैं कुछ नियम

आप सोच रहे होंगे कि भूटान जाओ और सोना खरीद लाओ। ये उतना भी आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं। वहां पर गोल्ड खरीदने के कुछ नियम हैं। जान लें कि भूटान से सोना खरीदने के लिए टूरिस्ट लोगों को भूटान सरकार द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात रुकना होता है।

कितना सोना भारत लाया जा सकता है

जो लोग ये सोच रहे होंगे कि भूटान जाएंगे और वहां से किलो के हिसाब से सोना खरीद लेंगे तो वो जरा जान लें कि ऐसा संभव नहीं है। एक व्यक्ति को एक बार में सिर्फ 26 ग्राम सोना लाने की अनुमति है। अगर आप भारत से भूटान जा रहे हैं तो कानून रूप से 26 ग्राम सोना लेकर आ सकते हैं, लेकिन गैर कानूनी तरीके से लोग ज्यादा सोना लेकर आ जाते हैं जो बहुत ही रिस्की है। अगर पकड़े गए तो भारी जुर्माने के साथ जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इन लोगों को मिलती है किराए में छूट, क्या लिस्ट में आप भी हैं शामिल


Topics:

---विज्ञापन---