UP Police Bharti 2023: 12वीं पास के लिए 52, 000 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां, यहां चेक करें पूरी अपडेट
UP Police Recruitment 2023
UP Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने हाल ही में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 52,699 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। होने वाली 52 हजार कांस्टेबल भर्ती में कांस्टेबल नागरिक पुलिस, कांस्टेबल पीएसी, कांस्टेबल एसएसएफ, फायरमैन, महिला बटालियन के लिए महिला कांस्टेबल के पद होंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी किया हैं। इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से आवेदन मांगी गई हैं। लेटेस्ट नोटिस के अनुसार भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने और ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू होने वाली है। आपको बता दें टेंडर के जरिए एजेंसी का सिलेक्शन होगा, उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन, एग्जाम प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्टेबल के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा में 20 से 25 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद है।
जिस कंपनी को भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, वह ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस, एडमिट कार्ड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फाइनल सेलेक्शन लिस्ट, हेल्पलाइन समेत कई अन्य काम देखेगी।
इस पते पर भेज सकेंगे आवेदन
ईओआई 25 अगस्त 2023 तक पर भेज सकते हैं। ईओआई की हार्ड कॉपी भी इस पते पर भेजनी होगी - यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, तुलसी गंगा कॉम्पलेक्स, 19 सी विधानसभा मार्ग, लखनऊ।
15 जुलाई को जारी होना था नोटिफिकेशन
प्रशासन की ओर से कहा गया था कि 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन जुलाई के बाद आधा अगस्त बीत चुका है, अब नई निविदाएं मांगे जाने के बाद साफ है कि इसमें और समय लगेगा। विज्ञप्ति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। भर्ती में12वीं पास की योग्यता मांगी जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.