SSC GD Admit Card 2022: एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां एक क्लिक में देखें सभी डिटेल्स
SSC GD Admit Card 2022
SSC GD Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने पेपर I के लिए एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 जारी किया है। उम्मीदवार अब एसएससी एमपीआर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD Exam Date
एसएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल के बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सशस्त्रत्त् सीमा बल (एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। जीडी कांस्टेबल का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा। एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।
और पढ़िए - CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी, 28 दिसंबर से 7 फरवरी तक होगी परीक्षा
SSC GD Exam Pattern
इस बार जीडी कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पहले से अलग होगी। पहले जहां डेढ़ घंटे का पेपर होता था, अब पेपर एक घंटे का हुआ करेगा। अब पेपर में 100 की बजाय 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग पहले की तरह होगी लेकिन पहले जहां गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटता था अब आधा अंक कटा करेगा।
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आधा अंक काटा जाएगा।
और पढ़िए - आरआरबी ग्रुप डी परिणाम का स्कोरकार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा। पीईटी CAPF कराएगी।
SSC GD Admit Card 2022 समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्र
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र रिपोर्टिंग समय का विशेष ध्यान दें। निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें एसएससी जीडी हॉल टिकट 2022 पर छपी जन्मतिथि के समान दो नए पासपोर्ट आकार के फोटो और एक फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।
SSC GD Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, क्षेत्रीय वेबसाइटों के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एसएससी एमपीआर वेबसाइट पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा।
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया लॉगइन पेज खुलेगा।
- अपनी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
- विवरण जमा करें।
- एसएससी जीडी आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
उम्मीदवार ध्यान दें
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड केवल एमपी क्षेत्र के लिए जारी किए गए हैं। अन्य क्षेत्रों के लिए एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 के एडमिट कार्ड जल्द ही उनकी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
और पढ़िए - शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.