जारी शेड्यूल के अनुसार SSC CGL TIER II पेपर- I (धारा-I, II और MODULE-I का खंड- III) और पेपर-I (धारा-III का मॉड्यूल II) 2 मार्च, 3 मार्च, 6 मार्च और 7 मार्च को आयोजित किया जाएगा। । SSC CLG TIER II पेपर II और पेपर III 4 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट 09 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था. टियर I परीक्षा 01 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. SSC CGL टियर I परीक्षा का स्कोरकार्ड 22 फरवरी से 08 मार्च, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध था. जो उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालिफाइड हैं, वे नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें