TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

BPSC Teacher Recruitment 2023: बड़ी खुसखबरी! बिहार में शिक्षक पद पर निकलीं 1.70 लाख से ज्यादा भर्ती, यहां चेक करें प्रोसेस

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य में 1,70,461 शिक्षक पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के […]

Teacher Recruitment 2023
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य में 1,70,461 शिक्षक पदों को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 12 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें कब होगी परीक्षा

जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो रहे हैं और 12 जुलाई तक चलेंगे। इस भर्ती के लिए एग्जाम 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित होंगे। वहीं, रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है और नियुक्ति साल के अंत तक होने की संभावना है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • प्राथमिक शिक्षक: 79943 पद
  • मिडिल स्कूल टीचर: 32916 पद
  • हाई स्कूल टीचर: 57602 पद

योग्यता

  • कक्षा 1 से 5 तक प्राइमरी टीचर पद के लिए - इंटर के साथ डीएलएड किया हो और सीटेट ( CTET) या BTET पेपर-1 पास हो।
  • कक्षा 9वीं व 10वीं , माध्यमिक शिक्षक - ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-1 पास हो।
  • कक्षा 11वीं व 11वीं , उच्च माध्यमिक शिक्षक - पोस्ट ग्रेजुएशन, बीएड और एसटीईटी पेपर-2 पास हो।
  • कंप्यूटर विज्ञान विषय के लिए बीएड की योग्यता अनिवार्य नहीं है। उम्र में 8 साल की छूट मिलेगी।
  • 2012 से पहले नियोजित शिक्षक जो दक्षता परीक्षा पास हैं, उन्हें बीटेट, सीटेट या एसटीईटी पास होने की जरूरत नहीं है। अधिकतम तीन बार शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
नोटिफिकेशन देखने का सीधा लिंक

आयु सीमा

  • अनारक्षित वर्ग के लिए - 37 वर्ष
  • ईबीसी, बीसी महिला, अनारक्षित महिला - 40 वर्ष।
  • एससी, एसटी- 42 वर्ष।

वेतनमान

  • प्राथमिक शिक्षक - 25000 प्रति माह एवं भत्ता
  • माध्यमिक शिक्षक - 31000 प्रति माह एवं भत्ता
  • उच्च माध्यमिक - 32000 प्रति माह एवं भत्ता

कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स

  • सामान्य वर्ग - 40 फीसदी
  • ओबीसी - 36.5 फीसदी
  • ईबीसी - 34 फीसदी
  • एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग - 32 फीसदी।

ऐसे होगा पेपर पैटर्न

बिहार टीचर भर्ती के लिए पेपर पैटर्न और सिलेबस पद के अनुसार अलग-अलग है। पर एक चीज कॉमन है कि परीक्षा एमसीक्यू टाइप होगी यानी मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे

प्राइमरी टीचर पद के लिए

इन पदों के लिए दो-दो घंटे के 2 पेपर होंगे। दोनों में कुल 250-250 सवाल पूछे जाएंगे। बता दें कि एक पेपर लैंग्वेज का होगा तो दूसरा जनरल स्टडीज का। लैंग्वेज में 25 नंबर के 25 प्रश्न इंग्लिश से पूछे जाएंगे। इसी के दूसरे हिस्से में 75 नंबर के 75 प्रश्न हिंदी लैंग्वेज/उर्दू लैंग्वेज/बंगाली लैंग्वेज से पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे विषय में जनरल स्टडीज से 150 प्रश्न, 150 नंबर के होंगे।

सेकेंडरी टीचर पद के लिए

इसमें भी पेपर पैटर्न प्राइमरी टीचर के जैसा ही रहेगा। सिर्फ एक अंतर रहेगी कि दूसरे विषय में दो भाग होंगे। पहला भाग संबंधित विषय का होगा, जिसमें 100 प्रश्न 100 नंबर होंगे। वहीं जनरल स्टडीज में 50 प्रश्न 50 नंबर के होंगे। वहीं, लैंग्वेज का पेपर पैटर्न एकजैसा है।

हायर सेकेंडरी टीचर पद के लिए

इसमें भी लैंग्वेज पार्ट एक जैसा रहेगा। सेकेंड पार्ट में सेकेंडरी टीचर वाला पैटर्न पूछा जाएगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन केवल लिखित परीक्षा से होगा। इंटरव्यू नहीं होगा। अगर लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि में वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य उम्मीदवार - रु. 750/-
  • एससी/एसटी - 200/- रुपये
  • सभी आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवार - 200/- रुपये
  • शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार (40% या अधिक) - 200 / - रुपये
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - रु. 750/-


Topics:

---विज्ञापन---