TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

RSMSSB CHO recruitment 2022: राजस्थान में इन उम्मीदवारों के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

RSMSSB CHO recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 2022 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर रिक्तियों के लिए 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 3531 […]

RSMSSB CHO recruitment 2022
RSMSSB CHO recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी 2022 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर रिक्तियों के लिए 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 3531 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जानें आयु सीमा

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

योग्यता

अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्स (GNM or BSc) या आयुर्वेद व्यवसायी (BAMS) में होनी चाहिए। अधिक अपडेट के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन पर डिटेल्स देख सकते है। RSMSSB CHO recruitment 2022 notification pdf

जानें आवेदन शुल्क

अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि बीसी / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये लागू होंगे। एससी/एसटी के आवेदकों को 250 रुपये फीस देनी होगी।

RSMSSB CHO recruitment 2022: ऐसे करें चेक

  • वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • 'सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) - 2022' के लिए अभी आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • लॉगिन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लें।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---