RPSC RO and EO exam 2022 model answer key: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी ग्रेड II और कार्यकारी अधिकारी ग्रेड IV (local self Govt. Dept) प्रतियोगी परीक्षा के लिए मॉडल आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर मॉडल आंसर-की देख सकते हैं।
उम्मीदवार 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क ₹100 है। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
---विज्ञापन---
RPSC model answer key for the evening session
---विज्ञापन---
RPSC model answer key for the morning session
RPSC RO and EO exam 2022 model answer key: ऐसे करें चेक
- RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर मॉडल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी होगी।
- मॉडल आंसर-की चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।