Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में ऑफिसर पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता अन्य डिटेल्स
indian navy recruitment 2022
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना ने (SSC) अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (21 अक्टूबर) से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि कुल 212 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें जनरल सर्विस के 56, एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर के 5, नेवल एयर ऑपरेशन ऑफ़िसर के 15, पायलट के 25, लॉजिस्टिक्स के 20, एजुकेशन के 12, इंजीनियरिंग के 25, इलेक्ट्रिकल के 45 एवं नेवल कंस्ट्रक्टर के 14 पद शामिल हैं।
योग्यता
इन पदों पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीई/बी.टेक/एम.टेक/सीएसई/आईटी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सिक्योरिटी/सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग/डेट एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एमसीए के साथ सीएस/आईटी में बीसीए/बीएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, 10वीं और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी में 60% अंक होने चाहिए।
आयु सीमा
भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी पद पर वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 नवंबर 2004 के बीच हुआ हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा प्राप्त अंकों को पहले नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। जिसके आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू की जानकारी मेल अथवा एसएमएस के माध्यम से जारी कर दी जाएगी।
अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.