TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर में पहली बार 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, इतना रहा पैकेज

IIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर ने 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान ने हाल ही अपने एमबीए बैच (2021-2023) के लिए 64.61 लाख रुपए प्रति वर्ष (डोमेस्टिक) और 64.15 लाख रुपए प्रति वर्ष (इंटरनेशनल) के उच्चतम पैकेज के साथ 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। भारत सरकार द्वारा […]

iim sambalpur
IIM Sambalpur: आईआईएम संबलपुर ने 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। संस्थान ने हाल ही अपने एमबीए बैच (2021-2023) के लिए 64.61 लाख रुपए प्रति वर्ष (डोमेस्टिक) और 64.15 लाख रुपए प्रति वर्ष (इंटरनेशनल) के उच्चतम पैकेज के साथ 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। भारत सरकार द्वारा 2015 में स्थापित आईआईएम संबलपुर ने एंटरप्रेन्योरशिप के साथ फ्यूचर लीडर तैयार करने का निरंतर प्रयास किया है।

100 फीसदी प्लेसमेंट स्टूडेंट्स को दिया प्लेसमेंट

संस्थान में सुसज्जित डिजिटल और स्मार्ट कक्षाओं के जरिये बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी का नतीजा है कि संस्थान ने उच्चतम वेतन में 147 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ प्लेसमेंट सत्र पूरा किया। औसत वेतन 16.64 लाख रुपए प्रति वर्ष है और एमबीए बैच 2021-2023 के लिए औसत वेतन 16 लाख रुपए प्रति वर्ष है। हालांकि, महिला छात्रों के लिए औसत वेतन 18.25 लाख रुपए प्रति वर्ष है। बैच के टॉप 10 छात्रों के लिए औसत वेतन 31.69 लाख रुपए प्रति वर्ष है। प्रमुख रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, वेदांता, तोलाराम, अमूल, अडानी, ईवाई, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, डेलॉइट और अमेज़ॅन इत्यादि शामिल हैं। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद एमबीए (2021-23) के शानदार प्लेसमेंट पर आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रो. महादेव जायसवाल ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने इस शानदार कामयाबी के लिए भारत सरकार की प्रगतिशील नीतियों और छात्रों की क्षमता और संस्थान की उस अनूठी अकादमिक संस्कृति के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसके प्रति उद्योग ने गहरा विश्वास जताया है। संस्थान की अकादमिक संस्कृति में कोर वैल्यू, इनोवेशन और इंटीग्रिटी के साथ सबको साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कुल मिलाकर, आईआईएम संबलपुर में 2021-23 एमबीए बैच के उत्कृष्ट प्लेसमेंट छात्रों को उनके चुने हुए करियर में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं।

इस तरह से मिली नौकरी

संस्थान में भर्ती प्रक्रिया में 130 से अधिक रिक्रूटर्स ने भाग लिया, जिसमें 75 नए रिक्रूटर्स ने विभिन्न डोमेन में ऑफर दिए। एमबीए बैच में भी छात्रों की संख्या पिछले साल के 156 से बढ़कर इस साल 167 हो गई थी।

आईआईएम संबलपुर में पिछले 6 वर्षों का प्लेसमेंट ट्रेंड

  • Placement year Average Placement (Rs. in lakhs) Highest Placement (Rs. in lakhs)
  • Placement 2023- 16.64 64.61
  • Placement 2022- 13.26 26.19
  • Placement 2021- 11.21 21.00
  • Placement 2020- 11.62 18.92
  • Placement 2019- 11.33 58.00
  • Placement 2018- 10.55 60.74
  • Placement 2017- 9.15 13.80
18.25 लाख रुपए प्रति वर्ष के औसत वेतन के साथ छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों के सबसे बड़े बैच ने प्लेसमेंट में भाग लिया, जिसमें सेल्स एंड मार्केटिंग सबसे लोकप्रिय क्षेत्र के रूप में उभर कर आया, जिसने 27 फीसदी से अधिक छात्रों को आकर्षित किया गया, इसके बाद 21 प्रतिशत के साथ जनरल मैनेजमेंट का नंबर आता है।

प्लेसमेंट डोमेन

छात्रों को फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेज और ऑपरेशंस डोमेन में प्रमुख दायित्वपूर्ण पदों की पेशकश की गई थी। पेश किए गए पदों में मैनेजमेंट कंसल्टेंट, फंक्शनल कंसल्टेंट, प्रोडक्ट मैनेजर, सीनियर्स एनालिस्ट, रिसर्च एंड एडवाइजरी, बिजनेस एनालिस्ट, टीम लीड, सीनियर कंसल्टेंट, सीनियर एनालिस्ट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, क्रेडिट मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीनियर आरएम, की अकाउंट मैनेजमेंट, इन्वेंट्री प्लानर शामिल हैं।

टॉप रिक्रूटर्स

इस साल के प्लेसमेंट सीज़न में 130 से अधिक रिक्रूटर्स की भागीदारी देखी गई, पहली बार भर्ती करने वालों में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिनका लक्ष्य कैंपस में उपलब्ध सर्वाेत्तम प्रतिभा को खोजना था। टॉप रिक्रूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, तोलाराम, अडानी, वेदांता, माइक्रोन, आदित्य बिड़ला, जिंदल समूह, अमूल, जीएमआर समूह, एएम/एनएस इंडिया, ट्रेसविस्टा, अमेज़ॅन, एक्सेंचर, कॉग्निजेंट, आईसीआईसीआई, बॉश, ब्लूस्टोन, डेलॉइट, ईवाई, पीडब्ल्यूसी, गार्टनर, लोव्स, फुलर्टन, कंसाई नेरोलैक, एक्ज़ो नोबेल, क्रिसिल, कैपजेमिनी, टाटा पावर और कई अन्य कंपनियां शामिल हैं। और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.