पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने न्यूज 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्र सरकार से पंजाब के लिए 20,000 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज की जोरदार मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इस बार के बजट में पंजाब को राहत देने का ऐलान करेंगी. हरपाल चीमा के मुताबिक, यह मांग पूरी तरह से तथ्यों और पंजाब की मौजूदा परिस्थितियों पर आधारित है.
प्री-बजट मीटिंग में रखी गई थी पंजाब की स्थिति
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि हाल ही में हुई प्री-बजट मीटिंग में उन्होंने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हुए भारी नुकसान का पूरा विवरण केंद्र सरकार के सामने रखा था. उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर, खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई के लिए विशेष वित्तीय सहायता जरूरी है.
---विज्ञापन---
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि NHM (नेशनल हेल्थ मिशन) और RDF (रूरल डेवलपमेंट फंड) के तहत पंजाब को मिलने वाली राशि लंबे समय से अटकी हुई है. ऐसे में इस बजट में यह बकाया राशि जारी की जानी चाहिए.
---विज्ञापन---
बाढ़ राहत के 1800 करोड़ अब तक नहीं मिले
हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाढ़ के बाद केंद्र ने 1800 करोड़ रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन अब तक पंजाब को उसका एक भी पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक मुद्दा नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों और आम जनता के जीवन से जुड़ा मामला है.
पंजाब ने देश का साथ दिया, अब केंद्र दे साथ
वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब ने हमेशा देश का साथ दिया है, चाहे वह सीमा सुरक्षा का मामला हो या राष्ट्रीय संकट का. पिछले साल पंजाब ने पाकिस्तान के साथ तनाव और प्राकृतिक आपदा—दोनों का सामना किया. ऐसे में अब यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पंजाब का साथ दे और आर्थिक रूप से मजबूत बनाए.
मनरेगा और पुरानी योजनाओं पर उम्मीद
हरपाल चीमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर भी उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी आस है कि प्रधानमंत्री पंजाब आकर मनरेगा को दोबारा मजबूती से शुरू करने और कुछ पुरानी जनहितकारी योजनाओं को वापस लाने का ऐलान करेंगे. इससे ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ेगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी.
RDF के पैसे पंजाब का हक
वित्त मंत्री ने दो टूक कहा कि RDF का पैसा पंजाब का अधिकार है और केंद्र सरकार को बिना किसी देरी के यह राशि जारी करनी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आएंगे, तो RDF के पैसे देने का ऐलान किया जाएगा.
गुरु रविदास जी के 650वें प्रकाश पर्व की तैयारी
हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि गुरु रविदास जी के 650वें प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए पंजाब सरकार ने कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है. यह समिति पूरे साल गुरु रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाएगी और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी.
उन्होंने बताया कि गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए साढ़े 10 एकड़ जमीन पर गुरु रविदास अध्ययन केंद्र का निर्माण किया जाएगा, जो सामाजिक समरसता और समानता के विचारों को आगे बढ़ाएगा.
बजट से पंजाब को बड़ी उम्मीदें
कुल मिलाकर, पंजाब सरकार को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का मानना है कि अगर केंद्र सरकार पंजाब को 20,000 करोड़ का स्पेशल पैकेज देती है, बाढ़ राहत और RDF की बकाया राशि जारी करती है, तो राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और विकास को नई दिशा मिलेगी.
अब सभी की निगाहें 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि केंद्र सरकार पंजाब को क्या सौगात देती है.