TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

मान सरकार की बड़ी पहल: ‘साढ़े बुजुर्ग, सदा मान’ के तहत बुजुर्गों के लिए शुरू हुआ दूसरा चरण

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ‘साढ़े बुजुर्ग, सदा मान’ अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है. मोहाली से लॉन्च हुआ यह कैंपेन राज्य के हर जिले में सीनियर सिटिजन्स को स्वास्थ्य सुविधाएं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान की नेतृत्व में पंजाब सरकार एक ऐसा अभियान चला रही है, जिसमें हर जिले में बुज़ुर्गों को इलाज की सुविधा, मदद और सुरक्षा मिलेगी. मान सरकार ने साफ कहा है कि पंजाब के हर सीनियर सिटिजन को सम्मान, देखभाल और सुरक्षित जीवन देना उसकी जिम्मेदारी है.

पंजाब की सोशल सिक्योरिटी, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने हाल ही में मोहाली में “साढ़े बुजुर्ग, सदा मान” अभियान के दूसरे चरण को शुरु किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों को सम्मान, सुरक्षा और अच्छा जीवन देने के लिए पूरी तरह गंभीर है.

---विज्ञापन---

मौजूद लोगों को बताते हुए, डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि ‘साढ़े बुज़ुर्ग, सदा मान’ अभियान के दूसरे चरण में जिले–जिले में कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंपों के लिए सरकार ने 786 लाख रुपये की रकम रखी है, ताकि बुज़ुर्गों को हर तरह की जरूरी सेवाएं उनके घर के पास ही मिल सकें.

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि पहले चरण को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 2023 में चले फेज I में 20,210 बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. यह दिखाता है कि लोगों को ऐसी योजनाओं की जरूरत है और वे सरकार की मदद पर भरोसा करते हैं. मंत्री ने कहा कि अब फेज II के तहत पंजाब के बाकी जिलों में 2 फरवरी से 18 फरवरी तक कैंप लगाए जाएंगे, जिससे उनको और भी सुविधाएं प्राप्त कराई जा सकें.

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि इन कैंपों में बुज़ुर्गों की पूरी देखभाल की जाएगी. यहां आंखों, कान-नाक-गला और हड्डियों के डॉक्टर जांच करेंगे. शुगर, बीपी और याददाश्त जैसी दिक्कतों की भी चेकिंग होगी. साथ ही होम्योपैथी और आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा. बुज़ुर्ग वहीं पेंशन के लिए नाम लिखवा सकेंगे और सीनियर सिटिजन व ALIMCO कार्ड भी मौके पर मिल जाएगा.

उन्होंने कहा कि कैंप में बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं और उनके हक की जानकारी भी दी जाएगी. इसमें राष्ट्रीय वयोश्री योजना, माता-पिता और बुजुर्गों की देखभाल वाला कानून (2007) और दूसरे कानूनी अधिकार शामिल हैं.


Topics:

---विज्ञापन---