Skin Care Tips: आजकल बहुत से लोगों को त्वचा सम्बंधी दिक्कतें जैसे ब्लैकहेड्स , झुर्रियां, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन होनी लगती हैं, जिनको लेकर लोग बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं, साथ ही किसी भी तरह का कोई भी केमिकल वाला प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में हैं जो केमिकल फ्री प्रोडक्ट को खोज रहे हैं तो बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ स्किन को निखारने में भी मदद करता है. पतंजलि के इस प्रोडक्ट में किसी भी तरह का कोई भी प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाया गया है.
पतंजलि फेस पैक के फायदे
- यह रोमछिद्रों को प्रभावी ढंग से साफ करता है, जिससे ब्लैकहेड्स कम होते हैं और काले धब्बे हल्के पड़ते हैं.
- ये फेस पैक त्वचा को कसता है और तुरंत चमक प्रदान करता है तथा हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है.
- इसके इस्तेमाल से स्किन के अतिरिक्त तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है.
- यह रक्त संचार को बढ़ाता है, रोमछिद्रों को खोलता है और त्वचा को फिर से जीवित करता है, जिससे आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से चमकदार बनती है.
- ये फेस पैक त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करके जलन को शांत करता है.
पतंजलि फेस पैक में पाएं जाने वाले तत्व
इस फेस पैक में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा, मिनरल क्ले, नीम, हल्दी, जैसे आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते हैं जो एल्युमिनियम सिलिकेट्स, एक्सफोलिएटर, एंटी-बैक्टीरियल, मैग्नीशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे गुणों से भरपूर होते हैं जो कि त्वचा को स्किन को गहराई से पोषण देकर प्राकृतिक निखार देते हैं.
---विज्ञापन---
इस तरह से करें इस्तेमाल
पतंजलि के इस फेस पैक को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें फिर इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक के लिए सूखने दें, जब त्वचा टाइट होने लगे तो उसके बाद पानी से इसे धो लें. अच्छे परिणाम के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
---विज्ञापन---