भारत की अग्रणी ऊर्जा परिवर्तन कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने परिचालन, बुनियादी ढांचे और वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी है.
ATGL के सीईओ और कार्यकारी निदेशक श्री सुरेश पी. मंगलानी ने कहा कि कंपनी ने इस तिमाही में गैस की खपत, राजस्व और EBITDA में दोहरे अंकों की मजबूत वृद्धि दर्ज की है. APM गैस की कम उपलब्धता और महंगी RLNG के बावजूद, विविध गैस स्रोतों की रणनीति से PNG और CNG की आपूर्ति बिना रुकावट जारी रही. ई-मोबिलिटी क्षेत्र में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और देशभर में चार्जिंग पॉइंट्स की संख्या लगभग 5,000 तक पहुंच गई है, जिनकी कुल क्षमता 51 मेगावाट है.
---विज्ञापन---
उन्होंने बताया कि गुजरात के बाहर प्राकृतिक गैस पर कर में कमी और नई सरल ट्रांसमिशन टैरिफ व्यवस्था जैसे सकारात्मक नियामक बदलावों से गैस वितरण कंपनियों की लागत संरचना मजबूत होगी और ग्राहकों को किफायती दरों का लाभ मिलेगा. CNG के लिए APM गैस आवंटन में बदलाव के बावजूद, ATGL का संतुलित पोर्टफोलियो लागत दबाव को संभालते हुए किफायती आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम है.
---विज्ञापन---
सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ATGL की ESG रेटिंग में सुधार हुआ है. S&P डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में कंपनी का स्कोर बढ़कर 72 हो गया है, जिससे ATGL गैस यूटिलिटी सेक्टर में वैश्विक स्तर पर 9वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं CDP रेटिंग भी ‘A’ तक सुधरी है.
कंपनी ने कहा कि मजबूत गैस सोर्सिंग, डिजिटलाइजेशन, परिचालन उत्कृष्टता, नए नेटवर्क विस्तार और EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ATGL भविष्य में सतत विकास और दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए पूरी तरह तैयार है.
ATGL को देशभर में 34 भौगोलिक क्षेत्रों (GA) में गैस वितरण का अधिकार प्राप्त है. कुल 53 GAs में से 34 ATGL के पास हैं, जबकि शेष 19 GAs इंडियन ऑयल-अडाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (IOAGPL) के पास हैं, जो अडाणी टोटल गैस और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी है.
इसके अलावा, ATGL ने ई-मोबिलिटी और बायोमास कारोबार के लिए दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां अडाणी टोटलएनर्जीज ई-मोबिलिटी लिमिटेड और अडाणी टोटलएनर्जीज बायोमास लिमिटेड स्थापित की हैं. गैस मीटर निर्माण के लिए कंपनी ने स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से 50:50 का संयुक्त उद्यम भी बनाया है.