TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

ब्रेस्टफीडिंग करा रही महिला के ऊपर गिरी बिजली, बच्चा सुरक्षित पर मां के कान का पर्दा फटा

Woman Hit by Lightning While Breastfeeding in Kerala: केरल के कल्पराम्बु जिले में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही एक महिला बिजली की चपेट में आ गई और उसके एक कान का पर्दा फट गया है। साथ ही कमर और गर्दन भी बुरी तरह जल गई।

Woman Hit by Lightning While Breastfeeding in Kerala: केरल के कल्पराम्बु जिले में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही एक महिला बिजली की चपेट में आ गई। दरअसल, कल्पराम्बु इलाके में अपने घर के अंदर एक महिला अपने आठ महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही थी, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी। इसके चलते मां का एक कान का पर्दा फट गया और कमर और गर्दन भी बुरी तरह जल गई। वहीं, बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई।

ब्रेस्टफीडिंग करा रही महिला के ऊपर गिरी बिजली

जानकारी के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले की है। यहां पर कल्पराम्बु इलाके में अपने घर के अंदर आठ साल के बच्चे को महिला स्तनपान करा रही थी। तभी आसमान से कड़कड़ाते हुए बिजली गिरी। बिजली इतने धमाके के साथ गिरी की स्पनपान करा रही मां और बच्चे झटके से दूर जा गिरे। साथ ही मां का बाएं कान का पर्दा फट गया। जिससे उसकी सुनने की क्षमता खत्म हो गई। इसके अलावा कमर और गर्दन भी बुरी तरह जल गई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई, वह बिलकुल सुरक्षित है। इसके साथ ही पूमंगलम ग्राम पंचायत के एक सदस्य ने कहा कि 35 वर्षीय महिला और उसका लगभग आठ महीने का बच्चा झटके के कारण दूर जा गिरे और उनके बाएं कान से सुनने की क्षमता भी खत्म हो गई। पंचायत सदस्य ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में महिला की पीठ और गर्दन भी मामूली रूप से जल गई। उन्होंने बताया कि बच्चा ठीक है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा घर में वायरिंग और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि महिला बच्चे को दूध पिलाते समय दीवार के सहारे झुकी हुई थी और इसी वजह से वे बिजली गिरने की चपेट में आ गईं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.