TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

किचन में भाग रहे थे लोग, रास्ते में ही फंसे… और फिर : चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा खौफनाक मंजर

गोवा क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई है. अभी आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है.

गोवा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गोवा के क्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई. आग डांस फ्लोर से शुरू हुई थी. आग से बचने के लिए लोग नीचे की मंजिल पर बनी किचन की ओर भागने लगे. लेकिन भगदड़ की वजह से वे रास्ते में फंस गए और दम घुटने से मौत हो गई. हालांकि, कुछ लोग भागने में कामयाब रहे. चश्मदीदों ने बताया कि आग रात करीब एक बजे लगी थी. उस समय क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे.

'Birch By Romeo Lane' नाम का यह क्लब पणजी से करीब 25 किलोमीट दूर अर्पोरा गांव में स्थित है.

---विज्ञापन---

हैदराबाद की फातिमा शेख भी उन लोगों में शामिल थीं, जो उस वक्त क्लब में मौजूद थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने फातिमा शेख के हवाले से लिखा है कि आग लगने पर हम भागकर बाहर आ गए थे. जब पीछे मुड़कर देखा तो पूरी इमारत को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : चल रहा था डांस, झूम रहे थे लोग, अचानक जलने लगी छत : क्या ये VIDEO गोवा क्लब आग का है?

ताड़ के पत्तों से हुई भीषण आग

फातिमा शेख ने बताया, "जैसे ही आग की लपटें उठना शुरू हुईं, अचानक भगदड़ मच गई. हम क्लब से बाहर भागे. कुछ पर्यटक नीचे की ओर भागने लगे. लेकिन ये लोग रास्ते में अन्य स्टाफ के साथ वहीं फंस गए. कई लोग क्लब से भागने में सफल रहे. बाहर निकलने के बाद देखा कि पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई थी.”

साथ ही फातिमा ने बताया कि क्लब में ताड़ के पत्तों से कुछ कामचलाऊ स्ट्रेक्चर बनाए हुए थे. इन पत्तों ने आसानी से आग पकड़ ली. जिसकी वजह से यह आग और भीषण हो गई.

यह भी पढ़ें : कैब ड्राइवर की लापरवाही दिल्ली के डॉ. अवनीश के लिए बनी जीवनदान, गोवा में Birch क्लब में जाने की थी तैयारी

संकरा रास्ता बना बाधा

क्लब अर्पोरा नदी पर बना हुआ है. क्लब की एंट्री और एग्जिट का रास्ता बिल्कुल संकरा बना हुआ है. क्लब में जाने के लिए मैन रोड से संकरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पाईं. उन गाड़ियों को वहां से करीब चार सौ मीटर दूर खड़ा करना पड़ा. इसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हुई.

कैसे लगी आग?

पुलिस ने बताया कि अभी आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है. शुरुआत में आग की वजह गैस सिलिंडर ब्लास्ट माना जा रहा था, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने कोई धमाका नहीं सुना. यह भी संभावना जताई जा रही है कि कहीं आग सेलिब्रेशन के लिए रखे पटाखों या अन्य सामान की वजह से तो नहीं लगी है. इस एंगल से भी जांच की जा रही है.


Topics:

---विज्ञापन---