कौन हैं अरविंद पनगढ़िया, जो बने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष
Who is Arvind Panagariya in Hindi,नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी गई है, अरविंद पनगढ़िया को वित्त आयोग का अध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि डॉ. अरविंद पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाता है।
कई बड़े संस्थानों के साथ किया काम
बता दें कि, डॉ. अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। नीति आयोग में अपने कार्यकाल के दौरान पनगढ़िया ने कई बेहतरीन काम किया था, जिसके लिए पीएम मोदी ने उनकी काफी तारीफ भी की थी। इसके साथ ही वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में इकॉनोमी के प्रोफेसर भी हैं। इससे पहले अरविंद पनगढ़िया मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), वर्ल्ड बैंक और विश्व व्यापार संगठन (WTO) के साथ भी बड़े पदों पर काम कर चुके हैं।
परिवार और पढ़ाई
अरविंद पनगढ़िया का जन्म 30 सितंबर, 1952 को नागौर जिले के ओसियां के पूर्व में स्थित पानागढ़ गांव में हुआ था। अरविंद पनगढ़िया के पिता बालू लाल पनगढ़िया जयपुर के स्थानीय अखबार लोकवाणी में एडिटर थे। बालू लाल पनगढ़िया ने 'राजस्थान मैं स्वतंत्रता संग्राम' नाम की एक किताब लिखी है, जो राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित है। अरविंद पनगढ़िया के भाई डॉ. अशोक पनगढ़िया देश के एक फेमस न्यूरोलॉजिस्ट और मेडिकल शोधकर्ता हैं। बात करें अरविंद पनगढ़िया की तो उन्होंने साल 1978 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से इकॉनोमी में PhD की डिग्री हासिल की। इसके बाद वह कॉलेज पार्क में मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स के फैकल्टी में शामिल हो गए।
शादी और बच्चे
अरविंद पनगढ़िया ने साल 1981 में अमिता के साथ शादी कर ली। दोनों के दो बेटे हैं- अनंत हिरश और अजय। अनंत हिरश एक कॉमिक बुक लेखक हैं। वहीं अजय एक टेक्नोलॉजिस्ट और उद्यमी (Entrepreneur) हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.