TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

West Bengal: माउंट एवरेस्ट जैसा शिक्षक भर्ती घोटाला…’, ED ने रखी दलील, शांतनु 11 दिन अब रिमांड पर

West Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता शांतनु बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को उन्हें कोलकाता के सेशन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले को माउंट एवरेस्ट जैसा घोटाला करार दिया। शांतनु को ऐसे […]

शांतनु बनर्जी को कोर्ट ने 24 मार्च तक के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया है।
West Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता शांतनु बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को उन्हें कोलकाता के सेशन कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक भर्ती घोटाले को माउंट एवरेस्ट जैसा घोटाला करार दिया। शांतनु को ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता है।

अब 24 मार्च को होगी शांतनु की पेशी

ईडी ने पूछताछ के लिए शांतनु बनर्जी को 11 दिन तक अपनी हिरासत में रखने का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने उनकी अर्जी मंजूर कर ली। शांतनु को ईडी हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें अब 24 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

11 मार्च को गिरफ्तार हुए थे शांतनु

बता दें कि शांतनु 2015 में एक छोटी मोबाइल दुकान चलाते थे। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 11 मार्च को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान शांतनु सहयोग नहीं कर रहे थे और वे सवालों के जवाब घुमा-फिरा कर दे रहे थे। इसके आलावा शांतनु बनर्जी के घर से ईडी को 300 परिक्षार्थियों के कई कागजात और दस्तावेज भी हाथ लग चुके हैं। दावा किया जा रहा है कि यह घोटाला करीब 350 करोड़ का है। यह भी पढ़ेंबंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: TMC के युवा नेता शांतनु बनर्जी गिरफ्तार, ED ने सात घंटे की थी पूछताछ


Topics:

---विज्ञापन---