TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में आज बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update Today : आज 8 सितंबर 2023 है और अपने मिजाज के मुताबिक मानसून धीरे-धीरे विदाई की ओर अग्रसर है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता में एकबार फिर से थोड़ी तेजी देखी जा रही है।  इसके कड़ी में आज देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में गरज […]

Weather Update Today : आज 8 सितंबर 2023 है और अपने मिजाज के मुताबिक मानसून धीरे-धीरे विदाई की ओर अग्रसर है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता में एकबार फिर से थोड़ी तेजी देखी जा रही है।  इसके कड़ी में आज देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में गरज के साथ छिटपुट और मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम ने अचानक करवट ली है और कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा,  झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई इलाकों में बारिश का पूर्वनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 सो 4 दिनों के दौरान उत्तर प्रायद्वीपीय, मध्य और आसपास के पूर्वी भारत के कई इलाकों में मानसून की सक्रिय की संभावना है। इसके कारण अगले तीन दिन महाराष्ट्र,  गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है। Weather Update Today निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज शुक्रवार 8 सितंबर को कई इलाकों में हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।
  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण, गोवा, केरल, लक्षद्वीप समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
  • पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मराठवाड़ा, उत्तर पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
  • इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और एनसीआर, तमिलनाडु और रायलसीमा में 1 या 2 जगहों पर बूंदाबांदी यानी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।
  और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---