Weather Update Today : अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। हालांकि इसका असर आज दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों तक देखा जा रहा है। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर और देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इस बीच आज भी कई जगहों पर हिट वेव की संभावना बनी हुई है।
इस बीच मॉनसून के आगे बढ़ने के हालात में बेहतर नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक 21 जून तक पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिख रही है। इससे बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होगी और लोगों को तपती गर्मी के साथ-साथ हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं। आपको बता दें कि अब तक मॉनसून पूरे पूर्वोत्तर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर कर चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश के आसार है। एमआईडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसके कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में का अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दक्षिण, मध्य और पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश का हिस्सा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल रायलसीमा के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी बिहार और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश, आंधी और धूल भरी आंधी चल सकती है।
पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू से लेकर भीषण गर्मी की स्थिति संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बन सकती है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें