Weather Forecast: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदान में बूंदाबादी; कैसा रहेगा मौसम का हाल
Vehicles covered with snow in Lahaul and Spiti (ANI)
IMD Weather Forecast : जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। वहीं, उत्तर भारत के मैदारी इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। हिमाचल प्रदेश के मनाली में सुबह से ही बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी। इसकी वजह से कुल्लू जिला शीत लहर का सामना कर रहा है। सुबह के समय मनाली का तापमान माइनल दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। पढ़िए आने वाले दिनों में देश के बाकी इलाकों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
रविवार को कैसा रहा देश का मौसम
रविवार के मौसम की बात करें तो आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया कि ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर, पंजाब व पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। इसके अलाव जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 रविवार को कई स्थानों पर बारिश या बर्फबारी हुई। आईएमडी का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर अभी जारी रहेगा।
आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा
आईएमडी के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में 5 और 6 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, सिक्किम में 5 फरवरी को हल्के तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर अगले 2 दिन तक जारी रहेगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि अभी ठंड से जल्द राहत मिलने वाली नहीं है।
बर्फबारी ने दी पहाड़ी क्षेत्रों को राहत
इस साल बर्फबारी को लेकर पहाड़ी इलाकों में अजीब मौसम देखा गया था। आम तौर पर जनवरी में बर्फ की सफेद चादर से ढकी रहने वाली जगहें सूखी पड़ी हुई थीं। लेकिन, बीते कुछ दिनों से शुरू हुई बर्फबारी ने काफी राहत दी है। रविवार की सुबह जम्मू-कश्मीर का श्रीनगर बिल्कुल स्वर्ग जैसा नजर आया। नए साल पर बर्फबारी न होने से मायूस हुए पर्यटक भी अब पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि देर से बर्फबारी होने की वजह से सेब के उत्पादन पर असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी
ये भी पढ़ें: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेज हुई हलचल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.