Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसका असर दिल्ली-NCR के विभिन्न हिस्सों पर भी नजर आएगा. IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली के साथ ही NCR के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 6 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके अनुसार पूरे दिन बारिश की आशंका है. वहीं, तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश तापमान को भी नॉर्मल करेगी. सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा, जो रुक-रुक कर दिनभर चल सकता है.
---विज्ञापन---
शनिवार, 5 अक्टूबर को भी दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में तेज बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. 7 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे, और मध्यम बारिश की संभावना है. लेकिन, 8 और 9 अक्टूबर से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा. 9 अक्टूबर को सूरज की चमक के साथ मौसम साफ रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
---विज्ञापन---
उत्तर भारत में भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, ना सिर्फ दिल्ली, बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी रविवार को बारिश की आशंका है. इन राज्यों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
राजस्थान में जारी येलो अलर्ट
IMD के अनुसार, राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में भी मानसून की विदाई के बाद भी मौसम बदल सकता है. 5 और 6 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है. शनिवार, 4 अक्टूबर को ही 21 जिलों में येलो अलर्ट है और अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें- Aaj Ka Mausam: भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक, 15 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
तमिलनाडु के 14 जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट
IMD ने तमिलनाडु (Tamil Nadu Weather Tomorrow) के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय मौसमी सिस्टम की वजह से चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, वेल्लोर समेत कई इलाकों में शनिवार को बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव क्षेत्र दक्षिणी ओडिशा के गोपालपुर तट तक पहुंच चुका है, जिसका असर तमिलनाडु पर भी दिखेगा.