TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Weather Forecast: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

Weather Alert: इन दिनों भादो महीना चल रहा है। सावन की तरह भादो के महीने में भी देश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा […]

Weather Alert: इन दिनों भादो महीना चल रहा है। सावन की तरह भादो के महीने में भी देश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण और गोवा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाके में 18 व19 अगस्त को बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश के तटों पर 15 अगस्त को और गोवा, महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में 17 अगस्त के बीच नहीं जाने की अपील की है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में 18 अगस्त को वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों पर बना डिप्रेशन पश्चिमी उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया। यह अब उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है। उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रप बीकानेर, कोटा, सागर, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने डिप्रेशन केंद्र से गुजरती हुई बालासोर और बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---