TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Aaj Ka Mausam: बदलते मौसम के बीच आज यहां होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अलर्ट

Aaj Ka Mausam, 1 December 2022: हिमालय के पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत में तापमान का पारा धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा है। देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह-शाम के साथ-साथ रात में ठंड गई है, हालांकि दिन में धुप निकलने से फिलहाल लोगों को […]

Aaj Ka Mausam, 1 December 2022: हिमालय के पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत में तापमान का पारा धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा है। देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह-शाम के साथ-साथ रात में ठंड गई है, हालांकि दिन में धुप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है। वहीं सुबह के वक्त धुंध छाने से लोगों को यातायात में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों तापमान में अचानाक गिरावट का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ वर्षा के आसार हैं। गौरतलब है कि हिमालय के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से जारी छिटपुट बर्फबारी और बारिश जारी है जिसके कारण पूरे इलाके के तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कई इलाकों में पारा गिरकर शून्य के पार यानी माइनस में पहुंच गया है। लिहाजा इन इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही पहाड़ों पर हो रहे बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर, मध्य भारत समेत देश के कई हिस्सों में तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है । IMD के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ी है और आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सिसय के आसपास रहेगा। इस दौरान रात के समय ठंड में और इजाफा होगा, जबकि दिन में तेज धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलती रहेगा। साथ ही एमआईडी का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर के मध्य तक शीतलहर का आगमन हो सकता है। इसके साथ ही इस साल ठंड अपने कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। वहीं, एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर बना हुआ है। इसी के चलते दक्षिण के राज्यों में बारिश हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समेत कई जगहों पर बारिश का संभावना जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ताजा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इससे आसपास के इलाके के मौसम में बदलाव आएगा। साथ ही एमआईडी का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों में ओडिशा के न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी आएगी। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।


Topics:

---विज्ञापन---