Wayanad Parliamentary Seat: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चर्चा थी कि राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद वाडनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त से वायनाड उपचुनाव को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में राजीव कुमार ने कहा कि किसी सीट के खाली होने के बाद वहां उपचुनाव कराने के लिए छह महीने का समय होता है। हमें कोई जल्दबाजी नहीं है। ट्रायल कोर्ट ने 30 दिन का समय दिया है, इसलिए हम इंतजार करेंगे।
---विज्ञापन---
इसलिए खाली हुई है वायनाड लोकसभा सीट
बता दें कि गुजरात की सूरत कोर्ट ने 2019 के मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया और दो साल की सजा सुनाई। सजा के एक दिन बाद ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई, जिसके बाद राहुल गांधी संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए गए। इसके चलते वायनाड लोकसभा सीट रिक्त हो गई।
---विज्ञापन---
इन राज्यों में उपचुनाव के लिए तारीखों का हुआ है ऐलान
उत्तर प्रदेश की भी दो विधानसभा सीटों (रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे) पर उपचुनाव (UP Bypolls) की घोषणा की गई है। स्वार सीट से सपा के कभी कद्दावर नेता रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान विधायक थे। कोर्ट से दो साल की सजा के बाद उनकी विधायकी रद्द हो गई थी। जबकि छानबे के विधायक राहुल कोल का देहांत होने के बाद ये सीट खाली हुई थी।
इन राज्यों में भी होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर भी इन्हीं तारीकों को उपचुनाव और नतीजे आएंगे। इसके साथ ओड़िशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर भी 10 मई को मतदान और 13 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी।
(Phentermine)