TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Watch Video: शर्ट की जेब में फटा मोबाइल, धधक उठी आग, केरल का 76 वर्षीय शख्स बाल-बाल बचा

Watch Video: शर्ट की जेब में मोबाइल रखने वाले सावधान हो जाएं। जी हां…। केरल में कुछ ऐसा हुआ, जिससे 76 साल के एक शख्स के जान पर बन आई। उसने अपनी जेब में मोबाइल फोन रखा था। अचानक वह फट गया। फटने के बाद उसकी शर्ट में आग लग गई। समय रहते उसने आग […]

Kerala News
Watch Video: शर्ट की जेब में मोबाइल रखने वाले सावधान हो जाएं। जी हां...। केरल में कुछ ऐसा हुआ, जिससे 76 साल के एक शख्स के जान पर बन आई। उसने अपनी जेब में मोबाइल फोन रखा था। अचानक वह फट गया। फटने के बाद उसकी शर्ट में आग लग गई। समय रहते उसने आग पर काबू पा लिया और झुलसने से बच गया। केरल में मोबाइल फटने की यह एक महीने में तीसरी घटना है। 24 अप्रैल को एक बच्ची की मौत हो गई थी। यह मामला केरल के त्रिशूर जिले का है। एक 76 वर्षीय व्यक्ति गुरुवार की सुबह मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। तभी उसके मोबाइल में चिंगारी निकली। फिर धमाके के साथ मोबाइल फोन फट गया। बुजुर्ग आदमी तुरंत उछलता है। अपने चाय के गिलास को टेबल पर रखता है। अपनी जेब से फोन निकालने की कोशिश करता है। उसकी सूझबूझ ने उसे बचा लिया। फोन उसकी जेब से नीचे फर्श पर गिर गया और वह उस स्थान से दूर जाने में सफल हो गया।

एक हजार रुपए में खरीदा था मोबाइल

ओल्लूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने एक साल पहले एक हजार रुपए में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था। अभी तक मोबाइल के डिवाइस में कोई समस्या नहीं थी। पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति झुलस गया था। इससे पहले, 24 अप्रैल को त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन का उपयोग करने के बाद विस्फोट होने से मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें: Imran Khan News: पाकिस्तान में इमरान के घर से भाग रहे 8 दबोचे गए, जानें मानवाधिकार आयोग ने क्या कहा?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.