Washington: अमेरिका ने तुर्की को 8.5 करोड़ डॉलर का पैकेज देने का किया ऐलान, वर्ल्ड बैंक ने भी आगे आया
तुर्की और सीरिया में अब तक मरने वालों की संख्या 22 हजार पहुंच चुकी है।
Washington: तुर्किये (तुर्की) और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप से तबाही मची हुई है। इसी बीच एक्सपर्ट ने दावा किया है कि तुर्किये में कभी भी फिर 7 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। इन दोनों देशों की मदद के लिए तमाम देश आगे आ रहे हैं।
इसी कड़ी में अमेरिका ने आपातकालीन राहत के लिए 8.5 करोड़ डॉलर का शुरुआती पैकेज देने का ऐलान किया है। यह पैकेज भोजन, शेल्टर और स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किए जाएंगे। वहीं, वर्ल्ड बैंक ने तुर्किये को 1.78 बिलियन डॉलर की मदद दी है।
अमेरिका ने तुर्किये में तैनात किया DART
यूएसएआईडी (United States Agency for International Development) ने कहा कि ये फंडिंग बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए सहायक होगी। नाटो सहयोगी की जरूरतों पर चर्चा करने के लिए तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुट कावुसोग्लु के साथ गुरुवार को टेलीफोन पर बात करने के बाद यह घोषणा की गई।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, 'तुर्की की मदद करने के वैश्विक प्रयासों में शामिल होने पर हमें गर्व है। तुर्की ने अतीत में कई अन्य देशों में आई आपदा के वक्त अपना हाथ बढ़ाया था'। अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने पहले ही तुर्की में बचाव दल भेज दिया है और कंक्रीट ब्रेकर, जनरेटर और हेलीकाप्टरों का योगदान दिया है। अमेरिका ने डिजास्टर असिस्टेंट रिस्पांस टीम (DART) तुर्किये में तैनात किया है।
यूएसएआईडी ने कहा कि बचाव दल मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है। सड़कों और पुलों को हुए भारी नुकसान के बाद, अमेरिकी सेना ने ब्लैक हॉक और चिनूक हेलीकॉप्टरों को भी भेजा है।.
और पढ़िए - Pakistani Poet: मशहूर शायर अमजद इस्लाम अमजद का 78 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड से था खास कनेक्शन
भारत ने 6 विमानों से भेजी राहत सामग्री
तुर्की में भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत 6 विमानों से राहत सामग्री भेजी है। इसमें 30 बेड का मोबाइल अस्पताल, मेडिकल सामग्री और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। तुर्की में NDRF की दो टीमें, इसमें एक डॉग स्क्वायड भी शामिल है, राहत बचाव के काम में जुटी हैं।
6 फरवरी को तुर्किये में आए थे तीन भूकंप
सीरिया और तुर्किये में 6 फरवरी को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका सुबह चार बजे 7.8 तीव्रता का आया था। इसके बाद दूसरा 10 बजे 7.6 तीव्रता का और तीसरा दोपहर तीन बजे 6.0 तीव्रता का आया था। इसके बाद 4 से 5 तीव्रता के 243 झटके महसूस किए गए थे। वहीं, 7 फरवरी की सुबह तुर्किये में फिर से भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें: Turkey Syria Earthquake: तुर्की पर फिर विनाशकारी भूकंप का खतरा, एक्सपर्ट का दावा- 7 की तीव्रता से हिलेगी धरती, मौतें 21 हजार पहुंचीं
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.