बीते दिन 12 घंटे की जबरदस्त बहस के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लोकसभा में पास कर दिया है। लोकसभा में 288 सांसदों ने वक्फ बिल के पक्ष में वोट दिया है। इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष के लगातार विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से भी पारित हो गया है। राज्यसभा में देर रात करीब 2:35 बजे तक चली मैराथन चर्चा का अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। इसके बाद बिल पर क्लॉज बाई क्लॉज वोटिंग हुई। इस बिल को राज्यसभा में डिवीजन के बाद पारित कर दिया गया है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।