TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में पास हुआ विधेयक, पक्ष में पड़े 128 वोट; 95 ने किया विरोध

वक्फ बिल 2024 को लोकसभा में हरी झंडी दिखाने के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष इस बिल के विरोध में है। ऐसे में आज सभी की नजरें राज्यसभा पर टिकी थीं। देर रात करीब ढाई बजे इस बिल को राज्यसभा में भी पारित कर दिया गया।

बीते दिन 12 घंटे की जबरदस्त बहस के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 को लोकसभा में पास कर दिया है। लोकसभा में 288 सांसदों ने वक्फ बिल के पक्ष में वोट दिया है। इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। विपक्ष के लगातार विरोध के बीच वक्फ संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से भी पारित हो गया है। राज्यसभा में देर रात करीब 2:35 बजे तक चली मैराथन चर्चा का अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। इसके बाद बिल पर क्लॉज बाई क्लॉज वोटिंग हुई। इस बिल को राज्यसभा में डिवीजन के बाद पारित कर दिया गया है। वक्फ बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े।


Topics:

---विज्ञापन---