TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कौन हैं व्रतिका गुप्ता? मुंबई में खरीदा 116 करोड़ से ज्यादा का लग्जरी फ्लैट

Who Is Vratika Gupta In Hindi: लग्जरी होम डेकोर ब्रांड मेसन सिया की सीईओ व्रतिका गुप्ता ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है। इस घर में आठ पार्किंग प्लेस हैं।

Vratika Gupta
Who Is Vratika Gupta In Hindi : मुंबई में रहने वाले लोग घर खरीदने का सपना तो देखते हैं लेकिन जमीन और फ्लैट्स के आसमान छूते भाव इसमें बड़ी चुनौती बन जाते हैं। लेकिन, ऐसे लोग भी हैं जो यहां करोड़ों के घर खरीद लेते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं व्रतिका गुप्ता जिन्होंने मुंबई में 116 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का लग्जरी फ्लैट खरीदा है। व्रतिका गुप्ता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और लग्जरी होम डेकोर कंपनी मेसन सिया (Maison Sia) की फाउंडर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने हाल ही में मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित 'थ्री सिक्स्टी वेस्ट' में 12.138 वर्ग फीट का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने 116.42 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

NIFT से की फैशन की पढ़ाई

व्रतिका गुप्ता ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) और पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन से से पढ़ाई की थी। उन्होंने फैशन की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत अंजुमन फैशंस लिमिटेड में अपेरल डिजाइनर के तौर पर की थी। 2009 से 2011 तक वह (अंजू मोदी) लेबल के लिए डिजाइनर रही थीं। इसके बाद साल 2011 से 2006 तक वह टू व्हाइट बर्ड्स में डिजाइन डायरेक्टर रही थीं। साल 2017 में उन्होंने उद्यमिता के  क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया और व्रतिका एंड नकुल नामक कंपनी की स्थापना की। नकुल अग्रवाल उनके पति हैं। वहीं, साल 2022 में उन्होंने लग्जरी होम डेकोर ब्रांड मेसन सिया की स्थापना की थी।

क्या खास है थ्री सिक्स्टी वेस्ट में

ट्विन टॉवर थ्री सिक्स्टी वेस्ट कॉम्प्लेक्स पिछले साल चर्चा में आया था जब इसने देश की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील की थी। तब डीमार्ट संस्थापक राधाकृष्ण दमानी के परिजनों और सहयोगियों ने 1238 करोड़ रुपये में यहां 28 यूनिट्स खरीदी थीं। पिछले साल अक्टूबर में यहां एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स के प्रमोटर ने 73.50 करोड़ में एक फ्लैट लिया था। थ्री सिक्स्टी वेस्ट प्रोजेक्ट में 4बीएचके और 5बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। इसमें दो टॉवर हैं जिसमें से एक में रिट्ज कार्लटन होटल है और दूसरे में लग्जरी आवास हैं। इसकी खासियत यह है कि इस प्रोजेक्ट की ऊंचाई 360 मीटर की है और सभी अपार्टमेंट्स का मुंह पश्चिम दिशा की ओर है जहां से समुद्र का बेहतरीन और शहर का 360 डिग्री नजारा दिखाई देता है। ये भी पढ़ें: कौन हैं IPS संजय कुंडू जिन्हें मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत ये भी पढ़ें:  इंदौर सबसे स्वच्छ शहर, सातवीं बार कैसे पाया खिताब?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.