TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

अनंतनाग मुठभेड़ के बाद पाकिस्तान पर भड़के वीके सिंह, बोले- Pak को अलग-थलग करने की जरूरत

VK Singh Angry At Pakistan After Anantnag Encounter: अतंननाग मुठभेड़ के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर अलग थलग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे इसे सामान्य बात समझेंगे। अगर हमें उन्हें […]

VK Singh
VK Singh Angry At Pakistan After Anantnag Encounter: अतंननाग मुठभेड़ के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हर मोर्चे पर अलग थलग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे, वे इसे सामान्य बात समझेंगे। अगर हमें उन्हें दबाव में लाना है, तो हमें उन्हें अलग-थलग करना होगा। जनरल वीके सिंह ने कहा कि उन्हें (पाकिस्तान) यह जानने की जरूरत है कि जब तक आप खुद सामान्य नहीं हो जाते, कोई भी सामान्य रिश्ता कायम नहीं रह सकता। वीके सिंह का यह बयान तब आया जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की मौत पर पत्रकारों को जवाब दिया।

बोले- दबाव बनाना ही होगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को अलग कर दीजिए, तभी कुछ होगा। दबाव बनाना होगा। कभी कोई फिल्म वाला आएगा, कभी कोई क्रिकेट वाला आएगा, लेकिन हमें उन्हें अलग करना होगा।

अनंतनाग मुठभेड़ में कमांडिंग अफसर समेत तीन जवान शहीद

बता दें कि बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, एक प्रमुख रैंक के अधिकारी और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए। गुरुवार को, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया। हमारी सेनाएं अटूट संकल्प के साथ कायम हैं और उन्होंने उजैर खान मेत 2 लश्कर ए तयैबा के आतंकवादियों को घेर लिया है। उधर, बुधवार को डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी पुलिस और सेना के जांबाज अफसरों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीवन की हर हानि दुर्भाग्यपूर्ण है और कहा कि अपराध के अपराधियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.