- पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती दौर में बीजेपी के अश्विनी जगताप एनसीपी के नाना काटे (एमवीए का प्रतिनिधित्व) से 449 वोटों से आगे हैं।
- तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
- रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJST) पार्टी आगे चल रही है।
- इरोड सीट पर कांग्रेस की बढ़त को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को इसकी उम्मीद थी और हमारी पार्टी के लोगों को जीत का पूरा भरोसा था। हम उस सीट को बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।
-
सागरदिघी में कांग्रेस आगे चल रही है, कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास (5,459 वोट, 42.01%), टीएमसी के देवाशीष बनर्जी (4,944, 38.04%) और भाजपा के दिलीप साहा (2,142, 16.48%) से आगे हैं।
इन सीटों के आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र की चिंचवाड़ और कस्बा पेठ, अरूणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड ईस्ट और पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट शामिल है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---