Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

By Election Result 2023: 5 राज्यों की 6 सीटों में से 3 पर बीजेपी गठबंधन आगे, 3 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त

By Election Result 2023: तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड की एक-एक और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव 2023 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। Live Update:---विज्ञापन--- पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती दौर में बीजेपी के अश्विनी जगताप एनसीपी के नाना काटे (एमवीए का प्रतिनिधित्व) से 449 वोटों से आगे […]

By Election Result 2023
By Election Result 2023: तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड की एक-एक और महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव 2023 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। Live Update:
  • पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती दौर में बीजेपी के अश्विनी जगताप एनसीपी के नाना काटे (एमवीए का प्रतिनिधित्व) से 449 वोटों से आगे हैं।
  • तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। तमिलनाडु की इरोड सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
  • रामगढ़ (झारखंड) उपचुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJST) पार्टी आगे चल रही है।
  • इरोड सीट पर कांग्रेस की बढ़त को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को इसकी उम्मीद थी और हमारी पार्टी के लोगों को जीत का पूरा भरोसा था। हम उस सीट को बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।
  • सागरदिघी में कांग्रेस आगे चल रही है, कांग्रेस उम्मीदवार बायरन बिस्वास (5,459 वोट, 42.01%), टीएमसी के देवाशीष बनर्जी (4,944, 38.04%) और भाजपा के दिलीप साहा (2,142, 16.48%) से आगे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों की सीटों पर 27 फरवरी को उपचुनाव कराए गए थे। जबकि महाराष्ट्र की दो सीटों पर 26 फरवरी को चुनाव कराए गए थे।

इन सीटों के आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र की चिंचवाड़ और कस्बा पेठ, अरूणाचल प्रदेश की लुमला, झारखंड की रामगढ़, तमिलनाडु की इरोड ईस्ट और पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट शामिल है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---