VIDEO: पाकिस्तान का एक तेंदुआ शनिवार की शाम इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुस आया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
सांबा के रामगढ़ सब सेक्टर में आया तेंदुआ
यह मामला जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले का है। यहां रामगढ़ सब सेक्टर पाकिस्तान सीमा पर है। शनिवार की शाम करीब सात बजे रामगढ़ सब सेक्टर में एक तेंदुआ पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ।