Vande Sadharan Train Viral Video: रेल यातायात में भारत हर दिन नए आयान तय कर रहा है। भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, उसके बाद नमो भारत एक्सप्रेस (रैपिड एक्स) ट्रेन देश को समर्पित की गईं। अब ट्रेनों की श्रंखला में एक नई ट्रेन आ रहा है, जिसका नाम 'वंदे साधारण' हैं।
देश की लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेन के नए संस्करण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेन को शोलापुर में मुंबई की ओर जाते हुए देखा गया है। हालांकि भारतीय रेलवे ने ट्रेन की नई सीरीज को कोई नाम नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसकी मांग कर रहे हैं।
यहां जानें 5 महत्वपूर्ण बिंदु
देशभर में 30 से ज्यादा रूटों पर संचालिक वंदे भारत ट्रेन का ये स्लीपर वर्जन है। इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में किया जा रहा है।
ये नई ट्रेनें गैर-वातानुकूलित हैं और पुश-पुल मोड पर काम करती हैं। यानी एक ऐसा कॉन्फिगरेशन जो रेक को ट्रेन के दोनों छोर से चलाने की अनुमति देता है, चाहे प्रत्येक छोर पर लोकोमोटिव हो या नहीं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय रेलवे ने अपनी उत्पादन इकाइयों में 102 वंदे भारत रेक (2022-2023 में 35 और 2023-2024 में 67) की उत्पादन योजना जारी की है। इनमें से 75 वंदे भारत रेक को चेयर कार वर्जन के रूप में और शेष को स्लीपर वर्जन के रूप में प्लान किया गया है।
भारतीय रेलवे ने तीन अलग-अलग प्रौद्योगिकियों के वंदे भारत ट्रेनों के 400 स्लीपर वर्जन बनाने की भी योजना बनाई है।
नई दिल्ली और वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी।