कौन थी अंकिता भंडारी, जिसकी हत्या का केस पूरे उत्तराखंड में गूंजा, VIP गेस्ट को नहीं दी थी स्पेशल सर्विस
अंकिता भंडारी और हत्या के आरोपी
Uttrakhand Ankita Bhandari Murder Case Anniversary: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज एक साल पूरा हो गया है। इस मर्डर केस की गूंज पूरे उत्तराखंड में सुनाई दी थी। 19 साल की अंकिता के साथ युवकों की हैवानियत की कहानी ने लोगों को हिलाकर रख दिया था। अंकिता एक रिजॉर्ट मे रिसेप्शनिस्ट थी। उसकी हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि उस पर रिजॉट में आने वाले VIP गेस्ट को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया गया था। जानिए अंकिता और मर्डर केस के बारे में सब कुछ...
नहर में धक्का देकर मारी गई थी
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट है। अंकिता भंडारी इस रिजॉट में रिसेप्शनिस्ट थी। अंकिता 8 सितंबर 2022 को लापता हुई थी। 18 सितंबर 2022 को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी थी। 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला नहर से मिला था। अंकिता के पिता-भाई का शव उसका होने की पुष्टि की। केस में भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य पर रेप और हत्या के आरोप लगे, जिसमें सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता ने उसकी मदद की।
यह भी पढ़ें: अगर मैं मर जाऊं तो प्लीज हमारी बेटी का ख्याल रखना…शहीद होने से पहले DSP के आखिरी शब्द
हत्या से पहले कई बार रेप का प्रयास हुआ
केस की गंभीरता को समझते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया, जिसने गहन जांच करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कियाऔर उनके खिलाफ करीब 500 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल की, जिसमें 100 गवाहों को शामिल किया गया। जांच में सामने आया कि अंकिता ने स्पेशल सर्विस देने से मना किया तो पुलकित आर्य उसका यौन शोषण करने लगा। रिजॉर्ट के कमरा नंबर 106 में मैनेजर सौरभ भास्कर ने भी कई बार दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
पूर्व भाजपा नेता का बेटा मुख्य आरोपी
केस का मुख्य गवाह विवेक आर्य है, जो रिजॉट में ही काम करता है। तीनों आरोपियों पर धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छिपाना) और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं। वहीं रिजॉर्ट को अवैध करार देकर गिरा दिया गया। अंकिता उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की ही रहने वाली है। इंटरमीडिएट के बाद उसने देहरादून से होटल प्रबंधन में 6 महीने का डिप्लोमा किया। 28 अगस्त 2022 को वनंतरा रिजॉर्ट जॉइन किया। जम्मू के पुष्प दीप कुमार के साथ अंकिता के संबंध थे, जिनसे वह ऑनलाइन मिली थी।
यह भी पढ़ें: उम्र 15 साल, 4 फीट 3 इंच के बाल, UP के इस लड़के ने आज तक नहीं कटवाए, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर रखा जाएगा
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोच कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने गुनाह कबूल लिया था। इसके बाद सख्ती बरतते हुए भाजपा ने आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं अब जब हत्याकांड को एक साल हो गया है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के नाम पर डोभ (श्रीकोट) स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम रखने की घोषणा कर दी, लेकिन आरोपियों को अभी तक सजा नहीं हुई।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.