Uttar Pradesh: सुसाइड करने वाले असलहा व्यापारी के परिवार से मिले अखिलेश यादव, पूछा- सूदखोरों पर कब चलेगा बुलडोजर?
कारोबारी नंदलाल गुप्ता के परिवारीजनों से बात करते अखिलेश यादव।
Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया पहुंचे। यहां उन्होंने सूदखोरों से तंग आकर सुसाइड करने वाले असलहा व्यापारी नंद लाल गुप्ता के परिवारीजनों से मुलाकात की। अखिलेश ने पूरे मसले को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिया है। साथ ही बच्चों के पालन पोषण के लिए मदद करने की बात कही है।
योगी कर देते हैं अपने असिस्टेंट आगे
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि यह लड़ाई पांच हजार साल पुरानी है। कस्टोडियल डेथ के मामले यूपी में लगातार बढ़े हैं। लेकिन योगीजी जवाब नहीं देना चाहते हैं। वे अपने दोनों असिस्टेंट (डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक) को आगे कर देते हैं।
[caption id="attachment_150632" align="alignnone" ] नंदलाल गुप्ता के चित्र पर पुष्प चढ़ाने के बाद नमन करते अखिलेश यादव।[/caption]
सूदखोर भाजपा के, इसलिए नहीं चल रहा बुलडोजर
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में माफियाओं और सूदखोरों का बोलबाला है। जो कर्ज देने वाले हैं, वे भाजपा से मिले हुए हैं। वे लगातार लोगों पर अन्याय कर रहे हैं। सूदखोरों ने जितना पैसा दिया है उससे कहीं ज्यादा वसूलना चाहते हैं। भाजपा की सरकार में माफियाओं को बोलबाला है। यहां पर बुलडोजर इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि भाजपा के लोग हैं।
अखिलेश ने कहा कि योगीजी एक बड़े पीठ के पीठाधीश्वर हैं, उनके राज में कैसे सूदखोर किसी की जान ले सकता है। यह कैसा न्याय है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं आए। हम मांग करते हैं कि उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सूदखोरों के आतंक से एक व्यापारी ने आत्महत्या की है। यह खबर समिट में चली गई तो कोई व्यापारी यूपी में निवेश नहीं करेगा।
राजभर आजकल गा रहे चल संन्यासी मंदिर में गाना
अखिलेश यादव ने ओपी राजभर की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आजकल 'चल संन्यासी मंदिर में' भाजपा के लिए गाना गा रहे हैं।
फेसबुक लाइव आकर कारोबारी ने खुद को मारी थी गोली
बता दें कि एक फरवरी को असलहा कारोबारी नंद लाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने सुसाइड की वजह सूदखोरों का आतंक बताया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी। उन्होंने परिवार को भरोसा दिया था कि आरोपी कोई भी कितना रसूखदार हो, वह बच नहीं पाएगा।
बलिया से सर्वेंद्र विक्रम सिंह की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: UP Politics: भाजपा का ये दांव चला तो अखिलेश को होगी मुश्किल, NDA का हिस्सा होंगे सपा अध्यक्ष के खास दोस्त
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.