TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

UP: गोरखपुर में यज्ञ के दौरान बौराया हाथी, नानी-नाती और महिला को सूंड से उठाकर पटका, फिर रौंदकर मार डाला

UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गांव में आयोजित यज्ञ-हवन और कलश यात्रा के दौरान एक हाथी बिदक गया और उसने भीड़ को कुचलना शुरू कर दिया। इस दौरान बौराए हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में […]

फॉरेस्‍ट विभाग की टीम ने हाथी को काबू में करने का प्रयास कर रही है।
UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक गांव में आयोजित यज्ञ-हवन और कलश यात्रा के दौरान एक हाथी बिदक गया और उसने भीड़ को कुचलना शुरू कर दिया। इस दौरान बौराए हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया। इससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में ननिहाल में आए बच्चे, उसकी नानी और गांव की एक अन्य महिला शामिल है। हाथी अभी खेतों में घूम रहा है। प्रशासन ने हाथी पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों को बुलाया है।

मोहम्मदपुर गांव में जुटे थे हजारों लोग

दरअसल, चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्‍मदपुर माफी गांव में आसपास के पांच-छह गांव के लोग गुरुवार को जुटे। गांव में नदी के किनारे स्थित डीह के पास यज्ञ और कलश यात्रा की तैयारी चल रही थी। इसके लिए दो हाथियों को बुलाया गया था। गांव की महिलाएं यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं। तभी हाथी बिदक गया और वह तांडव मचाने लगा। इस पर भगदड़ मच गई।

बेटी बोली- हाथी ने पहले मां फिर बहन के बच्चे को पटका

मोहम्‍मदपुर माफी गांव की रहने वाली पूजा ने बताया कि उसकी मां हाथी के पास खड़ी थीं। हाथी ने पटककर सीने पर पैर रख दिया। इसके बाद उसकी बहन के बच्‍चे को भी कुचल दिया। उसने अपनी मां को उनकी साड़ी से पहचाना है। इसके बाद हाथी ने एक महिला को भी आगे जाकर पटक दिया। मृतकों की शिनाख्त 50 वर्षीय कौशल्‍या देवी पत्‍नी दिलीप मद्धेशिया, उनके चार वर्षीय कृष्‍णा नाती और गांव की एक महिला कांति देवी 55 वर्ष पत्‍नी शंकर उपाध्‍याय के रुप में हुई है। हाथी का रौद्र रूप देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। बौराया हाथी इसके बाद शोर-शराबा सुनने के बाद खेत की ओर भाग गया। उसे पकड़ने का प्रयास जारी है। [caption id="attachment_157514" align="alignnone" ] हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।[/caption]

प्रत्यक्षदर्शी बोले- पीलवान की लालच से हुआ हादसा

यज्ञ कराने वाले पुरोहित रामलखन ने बताया कि भीड़ होने से हाथी बौरा गया। वृंदावन ने बताया कि गांव में कलश यात्रा निकलने वाली थी। इसी दौरान हाथी भीड़ अधिक होने की वजह से बिदक गया। हादसे में जिस बच्चे की मौत हुई है, वह अपने ननिहाल आया था। प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार यादव ने कलश यात्रा में काफी भीड़ थी। हाथी हांकने वाले पीलवान से हाथी हटाने के लिए बोला गया। महिलाएं रुपए चढ़ा रही थीं। रुपए वसूलने के चक्‍कर में पीलवान नहीं हटा। हाथी ने औरत और एक बच्‍चे को पटक दिया। इसके बाद एक और औरत को पटक दिया। तीनों की मौत हो गई।

एसडीएम बोलीं- घायलों के लिए बुलाई गई मेडिकल टीम

गोरखपुर की एसडीएम सदर नेहा बंधु सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। हाथी को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लोगों को हल्‍की-फुल्‍की चोटें आई हैं। इलाज के लिए मेडिकल टीम लगाई गई है। हादसे के शिकार लोगों के परिवार के साथ सभी की संवेदनाएं हैं।

एसपी बोले- जल्द हाथी पर पाया जाएगा काबू

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि गांव में यज्ञ का आयोजन रहा है। यहां पर हाथी बुलाया गया था। यज्ञ के दौरान दो महिलाएं हाथी को कुछ खिलाने के लिए बढ़ीं। तभी हाथी ने दोनों महिलाओं को पटक दिया और वहां से खेत की ओर भाग गया। हाथी को नियंत्रण में करने के लिए फॉरेस्‍ट विभाग की टीम लगी हुई है। शीघ्र ही उसे काबू में कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ेंSansad Khel Mahakumbh: खेल का मैदान हो या जिंदगी, हार-जीत लगी रहती है, गोरखपुर के खिलाड़ियों को PM मोदी ने दी बड़ी सीख और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.